सीमा हैदर 5 वें बच्चे को कब देंगी जन्म ? फरवरी या मार्च तक हो सकती है डिलीवरी

Seema Haider Delivery Update:सीमा हैदर जल्द ही अपने पांचवें बच्चे को जन्म देने वाली हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान सीमा हैदर ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है।

Jan 23, 2025 - 13:05
 0
सीमा हैदर 5 वें बच्चे को कब देंगी जन्म ? फरवरी या मार्च तक हो सकती है डिलीवरी
Photo - Seema Haider

Seema Haider : पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ( Seema Haider) जल्द ही अपने पांचवें बच्चे को जन्म देने वाली हैं। सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी को 8वां महीना लगने वाला है। वो महाकुंभ ( Mahakumbh 2025 ) जाना चाहती थी, लेकिन प्रेग्नेंट ( Pregnant  ) होने की वजह से सीमा हैदर महाकुंभ संगम में डुबकी नहीं लगा पाएंगी । 

वहीं सचिन ( Sachin Meena ) ने बताया कि फरवरी के आखिर में या मार्च की शुरुआत में सीमा बच्चे को जन्म देंगी । सीमा हैदर ने कहा कि बच्चे का नाम देश के सभी लोग तय करेंगे। हमारे लड़का होगा या लड़की, सोशल मीडिया पर लोग जिस नाम को सबसे ज्यादा कमेंट करेंगे, हम बच्चे का वही नाम रखेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz