जब एक SC एक्ट नही हटने दिया था तो सविधान बदलने का तो भुल जाओ - पृथ्वी राज पूर्व डीजीपी
Bharatpur: डॉ अम्बेडकर भवन सेक्टर 12 A पंचकुला, हरियाणा मे सामाजिक चिंतन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें आदरणीय पृथ्वी राज, पूर्व डीजीपी हिमाचल प्रदेश इस सामाजिक चिंतन कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि रहे तथा उन्होंने बहुत ही जोशीले विचार रखें उन्होंने कहा हमे मांगने वाले नहीं हमें शासक जमात बननें के बारे मे सोचना चाहिए I
इस चिंतन समारोह मे आदरणीय रामकुमार भोरिया, सयुंक्त निदेशक, राजकपूर अहलावत, पूर्व अधिकारी, रोशन लाल जागलान नेता जी, मदन लाल चौपडा, पूर्व बैंक मैनेजर, सुरेंदर पाल पूर्व बैंक अधिकारी, मोहन लाल कोट इत्यादि वक्तागण नें अपने अपने विचार रखे और देश के अंदर जो अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है तथा लोकतान्त्रिक मूल्यों की हत्या की जा रही है और सविधान के साथ जो छेड़छाड़ की ब्यानबाजी चल रही है उस पर तथा समाज की अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई
महपुरुसों के द्वारा चलाये गये राजनैतिक प्रोग्राम पर चर्चा की गई भविष्य मे भी सभी अम्बेडकरवादियों को अपने विचार साँझा करने के प्रोग्राम करने चाहिए I
ट्राईसिटी चंडीगढ़ के बुद्धिजीवी लोगों आदरणीय वाई एम मेहरा, पूर्व चीफ इंजीनियर, डॉ दिलबाग सिंह जिला उद्यान अधिकारी, धर्मपाल पुनिया, डिप्टी डायरेक्टर, दया किशन जी पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी, रामकुमार महीवाल , जयभगवान गुरु रविदास सभा, पंचकुला, डॉ एस पी राठी, हेमंत नरवाल, धर्मपाल जारोरा, पूर्व अधिकारी, राम अंटवाल, पुरशोत्तम, बनारसी दास, विवेक, सुरेश बेनीवाल, प्रधान बाबा मानवता मिशन, विनोद मोडी हजरस ,सतपाल उप प्रधान हजरस, केहर नागरा, धर्मपाल जरोरा, पूर्व अधिकारी, सुनैरा सिंह, श्री शिशुपाल भंडोरिया, जगमींदर सिंह, श्रीमती संतोष अहलावत सीमा सिंधु, शशि जड़ोदिया, मीना जागलान, गीता रानी, कृष्णा दहिया इत्यादि नें इस सामाजिक चिंतन समारोह मे भाग लिया।
What's Your Reaction?