अपनाए ऐप बने सशक्त मतदाता की थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Oct 7, 2023 - 18:44
 0

बारां। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के निर्देशानुसार युवाओं के पंजीयन एवं आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को सुलभ मतदान की जानकारी के उद्देश्य से "अपनाये एप बने सशक्त मतदाता "की थीम पर राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप प्रभारी अमित भार्गव ने विद्यार्थियों को पात्रता आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का अंतिम अवसर की जानकारी देते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन एप डाउनलोड करवाए। वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा अपना पंजीकरण करने के साथ ही संशोधन एवं नाम हटाने की जानकारी दी। इसी प्रकार सक्षम अप के माध्यम से दिव्यांगजन को ऑनलाइन आवेदन द्वारा मतदान दिवस पर प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए होम वोटिंग के बारे में भी बताया गया।  

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाते हुए बारां जिले की क्या पहचान ,हर मतदाता करें मतदान के उद्घोष के साथ जागरूकता का संदेश दिया । साथ ही सीविजिल एप के माध्यम से राजनीतिक कदाचार की गतिविधियों की शिकायत ऑनलाइन करने की प्रक्रिया बताई। साथ ही केवाईसी एप द्वारा अपने क्षेत्र से चुनाव उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त करने के बारे में बताया। इस दौरान प्राचार्य लक्ष्मी नारायण जाट ने उपस्थित जन को मतदान की शपथ दिलाते हुए निर्वाचन विभाग के एप का उपयोग स्वयं के लिए तथा अपने परिचित जन का भी सहयोग करने की बात कही। प्रभारी भार्गव ने ईवीएम की कार्यप्रणाली समझाते हुए मॉक पोल द्वारा मतदान करवा कर विद्यार्थियों को वीवीपेट की पर्ची दिखाई तथा साथ ही नोटा बटन की जानकारी भी दी गई । इस दौरान सहायक प्रोफेसर निशांत कुमार दाधीच, हरीश मालव, मुकेश चौधरी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Tatiwal Journlist by Choice . @Missionkiawaaz Ex. @Dalittimes, @MediaManthan Independent Journalist in Daily Hunt, Lallanpost, Youth ki Awaaz State President of JK Foundation. Contact No. - 8562884115