Viral Video: देवी सरस्वती पर अभद्र टिप्पणी करने वाली हेमलता बैरवा पर जांच, उचित कार्यवाही का आश्वासन

Jan 27, 2024 - 21:17
Jan 27, 2024 - 21:21
 0
Viral Video: देवी सरस्वती पर अभद्र टिप्पणी करने वाली हेमलता बैरवा पर जांच, उचित कार्यवाही का आश्वासन
फोटो: वायरल वीडियो स्क्रीन शॉट

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक शिक्षिका और कुछ लोग लड़ते नजर आ रहे है क्योंकि स्कूल में देवी सरस्वती की पूजा नही की गई और अंबेडकर की पूजा की गई । वीडियो राजस्थान के बारां का बताया जा रहा है । 

आपको बता दे कि शिक्षिका का नाम हेमलता बैरवा है जिसने नीली टोपी पहन रखी है । देवी सरस्वती के लिए नव बौद्धिस्ट मानसिकता की शिक्षिका से लड़ने वाले सभी छात्र और अभिभावक धाकड़ और SC/ST समाज से हैं ।

ये भी पढ़ें : Malaika Arora और Karan Johar की निजी वीडियो वायरल, वीडियो में दोनों दिखे रोमांटिक 

देवी सरस्वती पर अभद्र टिप्पणी और दीप नहीं प्रज्वलित करने देने वाली शिक्षिका हेमलता बैरवा पर जांच बैठी है । जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने मामले को संज्ञान में लिया है, बीईओ को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए है । इसके बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz