Viral Video : गरीब की कमाई पर चला सरकार का बुलडोजर, एक ठेले को किया क्षतिग्रस्त
जबलपुर (मध्यप्रदेश ) : यह Viral Video मध्यप्रदेश के जबलपुर का है जिसमें बुलडोजर ठेले को कुचलते हुए दिखाई दे रहा है। इस ठेले से एक परिवार अपना जीवन यापन कर रहा था लेकिन इस बुलडोजर ने एक झटके में उससे जीवन यापन का साधन छीन लिया ।
दुकानदार चिल्लाता रहा, हाथ जोड़ता रहा लेकिन नगर निगम ने एक नहीं सुनी, अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी गरीब का ठेला तोड़ना कहां तक सही? कोतवाली थाने के ठीक सामने अमन साहू, अंकित साहू और अभिराज साहू एक समोसे का ठेला चलाते थे, 10 के 4 समोसे देते थे यही उनकी रोज़ी रोटी थी इसे भी तोड़ दिया !
कार्रवाई के नाम पर नीचता की इज़ाजत नहीं दी जा सकती। जबलपुर में यह जो हुआ वह निहायत घटिया कार्रवाई है। pic.twitter.com/95aSEKFTML — Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) January 11, 2024
अतिक्रमण हटाना था तो ठेले को ज़ब्त कर लेते, इन्हें कहीं और ठेला लगाने का निर्देश दे देते, सरेआम-खुलेआम ठेले को बीच सड़क तोड़ना कौनसा न्याय है?
ठेले वालों की शिकायत रहती है कि नगर निगम वाले ठेले लगाने के लिए जगह देते नहीं तो फिर ठेला कहाँ लगाएं ! सरकार का गरीब पर बल प्रयोग उचित तो नही ।
What's Your Reaction?