करौली: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न स्थानों पर 22 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे शिविर

Dec 21, 2023 - 20:03
 0
करौली: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न स्थानों पर 22 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे शिविर
फोटो : पंचायत समिति करौली के गांव राजोर मैं विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों का हेल्थचेकअप करते हुए

करौली, 21 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में शुरू हो चुकी है। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, जन जागरूकता और योजनाओं में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ग्राम पंचायत वाइज शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 22 दिसम्बर को पंचायत समिति करौली की ग्राम पंचायत लौहर्रा, गेरई पंचायत समिति हिण्डौन की ग्राम पंचायत बाईजट्ट,कसाने का नंगला पंचायत समिति सपोटरा की ग्राम पंचायत इनायती,जाखौदा पंचायत समिति मंडरायल की ग्राम पंचायत चंदलीपुरा,औण्ड मे शिविर आयोजित किये जायेगें। उन्होने बताया कि गुरूवार को भी विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजन को योजनाओं से प्रेरित कर लाभान्वित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz