प्रतापगढ़। जिला कलक्टर के निर्देशन में जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के मंगलवार को प्रतापगढ़ ब्लॉक की बड़ीलांक व ओड़वरा, धमोत्तर पंचायत समिति की खेड़ा नारसिंह माता व बारावरदा, धरियावद ब्लॉक की झडोली व अम्बाव, दलोट पंचायत समिति की भचुण्डला व सेवना, छोटीसादड़ी ब्लॉक की नाराणी व केसुन्दा में शिविरों का आयोजन हुआ।
शिविरों में शिविर प्रभारी के निर्देशन में योजनाओं में पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है। शिविर में विभागवार स्टॉल लगाकर कार्मिकों द्वारा योजनाओं तथा उसके तहत पंजीकृत पात्र लाभार्थियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। शिविरों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी, लोककलाकारों को विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रशंसा पत्र से सम्मानित भी किया गया। शिविरों में ’धरती कहे पुकार के’ थीम पर आधारित स्थानीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण दिया जा रहा है।
छोटीसादड़ी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत नाराणी में विधायक श्रीचन्द कृपलानी ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार इन शिविरों के माध्यम से हर वंचित पात्र तक पहुंच रही है। इसलिए आप स्वयं भी जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाये। उन्होंने शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इस मौके पर कैलाश, शांतिलाल मेनारिया, विष्णु पाटीदार, मधुसुदन झाला, देवकरण, राजमल जणवा, मुकेश मेनारिया, किशोर मीणा, ललित शर्मा, सुंदरदास बैरागी, विक्रम कुमावत सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
आज यहां लगेंगे कैंप, यहां पहुंचेगी वैन-
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा शंकर मीना ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 3 जनवरी, बुधवार को प्रतापगढ़ ब्लॉक की सामलीपठार व करमदीखेड़ा, धमोत्तर पंचायत समिति की ढ़िकनिया व मेरियाखेड़ी, धरियावद ब्लॉक की लोहागढ़ व देवला, दलोट पंचायत समिति की लापरियारूण्डी व सालमगढ़, छोटीसादड़ी ब्लॉक की बसेड़ा कुण्डाल व गागरोल एवं 4 जनवरी को प्रतापगढ़ ब्लॉक की लुहारिया व बमोत्तर, धमोत्तर पंचायत समिति की सरीपीपली व मधुरातालाब, धरियावद ब्लॉक की गरड़ा व चारनिया, दलोट पंचायत समिति की लिलिया व बोरी अ, छोटीसादड़ी ब्लॉक की सुबी व जलोदिया केलुखेड़ा में शिविर का आयोजन होगा।