वडोदरा ( गुजरात ) : नाव हादसे में 12 छात्रों और 2 टीचरों ने गंवाई जान, 11 बच्चों का इलाज जारी

न्यू सनराइज़ स्कूल के बच्चे हरणी झील गए थे, इन बच्चों के साथ स्कूल के कुछ टीचर भी मौजूद थे । जो बोट हादसे का शिकार हुई उस पर 23 बच्चे और 4 टीचर सवार थे, लेकिन नाव पलट गई और टीचर और बच्चे बह गए ।

Jan 18, 2024 - 20:47
Jan 18, 2024 - 20:49
 0
वडोदरा ( गुजरात ) : नाव हादसे में 12 छात्रों और 2 टीचरों ने गंवाई जान, 11 बच्चों का इलाज जारी
फोटो : वडोदरा नाव हादसे में 12 छात्रों और 2 टीचरों ने गंवाई जान, 11 बच्चों का इलाज जारी

वडोदरा Boat Accident ( गुजरात )  । गुजरात के वडोदरा में दर्दनाक घटना की खबर आ रही है, झील में नाव पलटने से 12 बच्चों और 2 शिक्षको की मौत हो गई है । नाव में कुल बच्चे और शिक्षक मिलाकर 27 लोग थे जिनमे 4 शिक्षक थे ।

ये सभी बच्चे एक निजी स्कूल न्यू सनराइज़ स्कूल के बच्चे थे जो हरणी झील गए थे। इन बच्चों के साथ स्कूल के 4 टीचर भी मौजूद थे । जो बोट हादसे का शिकार हुई उस पर 23 बच्चे और 4 टीचर सवार थे, लेकिन नाव पलट गई और टीचर और बच्चे बह गए । जानकारी के मुताबिक इन बच्चों के पास लाइफ जैकेट नहीं थे, घटना की जानकारी मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और 11 बच्चे को सुरक्षित बचाए जाने की खबर है ।

घटना के बाद बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लापता बच्चों की तलाश जारी है। अब तक झील से निकाले गए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें उपचार दिया जा रहा है ।

वहीं, इस मामले में विधायक शैलेष मेहता ने कहा कि, यह बोट ठेकेदार की गलती है, बोट में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे, साथ में शिक्षक भी थे, सरकार से इस मामले में सख्त से सख्त कारवाई की मांग की जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz