वडोदरा ( गुजरात ) : नाव हादसे में 12 छात्रों और 2 टीचरों ने गंवाई जान, 11 बच्चों का इलाज जारी
न्यू सनराइज़ स्कूल के बच्चे हरणी झील गए थे, इन बच्चों के साथ स्कूल के कुछ टीचर भी मौजूद थे । जो बोट हादसे का शिकार हुई उस पर 23 बच्चे और 4 टीचर सवार थे, लेकिन नाव पलट गई और टीचर और बच्चे बह गए ।
वडोदरा Boat Accident ( गुजरात ) । गुजरात के वडोदरा में दर्दनाक घटना की खबर आ रही है, झील में नाव पलटने से 12 बच्चों और 2 शिक्षको की मौत हो गई है । नाव में कुल बच्चे और शिक्षक मिलाकर 27 लोग थे जिनमे 4 शिक्षक थे ।
दुखद समाचार ????????????????#Vadodara: लेक में पलटी 27 स्टूडेंट्स से भरी बोट
हादसे में 14 लोगों की मौत, हादसे में 12 स्टूडेंट्स और 2 शिक्षकों की मौत
भगवान मृतकों को अपने चरणों में स्थान देवे और परिवार के सदस्यों को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे ???????????? pic.twitter.com/aeVSoIiVap — Nirbhay singh (किसान चिंतक) स्वतंत्र पत्रकार (@nirbhaysirohi) January 18, 2024
ये सभी बच्चे एक निजी स्कूल न्यू सनराइज़ स्कूल के बच्चे थे जो हरणी झील गए थे। इन बच्चों के साथ स्कूल के 4 टीचर भी मौजूद थे । जो बोट हादसे का शिकार हुई उस पर 23 बच्चे और 4 टीचर सवार थे, लेकिन नाव पलट गई और टीचर और बच्चे बह गए । जानकारी के मुताबिक इन बच्चों के पास लाइफ जैकेट नहीं थे, घटना की जानकारी मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और 11 बच्चे को सुरक्षित बचाए जाने की खबर है ।
घटना के बाद बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लापता बच्चों की तलाश जारी है। अब तक झील से निकाले गए बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें उपचार दिया जा रहा है ।
वहीं, इस मामले में विधायक शैलेष मेहता ने कहा कि, यह बोट ठेकेदार की गलती है, बोट में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे, साथ में शिक्षक भी थे, सरकार से इस मामले में सख्त से सख्त कारवाई की मांग की जाएगी ।
What's Your Reaction?