उत्कृष्ट कार्य करने पर करौली जिले के मदन मोहन भास्कर को मिला राज सम्मान
पूर्व में दोहरा शतकवीर, राज सम्मान से सम्मानित हो चुके है भास्कर आय का 10 प्रतिशत हिस्सा बचत करना आवश्यक - बीमा सलाहकार मदन मोहन भास्कर
Karauli: भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा अभिकर्ताओ के लिए नव व्यवसाय प्रतियोगिता रखी गई जिसमें ज्यादा पॉलिसी करने पर शाखा हिण्डौन सिटी के बीमा सलाहकार मदन मोहन भास्कर का शाखा प्रबंधक हरि मोहन मीणा, प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार मीना, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार लक्ष्मण गोयनका द्वारा राज सम्मान का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
शाखा प्रबंधक हरि मोहन मीणा ने बताया कि मदन मोहन भास्कर समाजसेवी, परोपकारी,मेहनती तो है ही कार्यक्षमता,निपुणता का धनी भी है। इन्हें पूर्व में राज सम्मान, दोहरा शतकवीर सम्मान,उड़ीसा,जयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर आदि जगहों पर कई बार अनेक सम्मान मिल चुके है।
बीमा सलाहकार मदन मोहन भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा आपातकाल के लिए बचत करके रखना चाहिए। जीवन बीमा निगम की पॉलिसी व्यक्ति के नहीं रहने की स्तिथि में उसके परिवार को वित्तीय जोखिम से सुरक्षा देती है। अगर किसी व्यक्ति की बीमारी या दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके परिवार का लालन-पालन,शिक्षा, अन्य जरूरी आवश्यकताओं के लिए बीमा कराना अत्यावश्यक है।
मदन मोहन भास्कर की उपलब्धि पर शाखा प्रबंधक हरि मोहन मीणा, प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार मीना, शिवकेश मीना, रमेश कुमार मीना, समय सिंह मीना, गिरीश कुमार मीना, सहायक विकास शर्मा,आकाश कुम वाल,वीरेंद्र यादव,अवधेश चावला,हेमंत पचोरी,बिजेंद्र मीना, घनश्याम मीना, अनु कुमारी मीना सहित शाखा के सभी कर्मचारियों,
जीवन बीमा सलाहकार लक्ष्मण गोयनका, बीमा सलाहकार अदिति गोयनका, विवेक विक्रम जैन, सविता जैन,डिम्पल गुप्ता,विमल कुमार, विजय अग्रवाल, श्याम लाल कुम्भकार, चिरिशा अग्रवाल सहित
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान आदि क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प आदि सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएँ दी।
बीमा सलाहकार मदन मोहन भास्कर ने कहा कि सभी के सहयोग से ही ये सम्मान मिला है आप इसी प्रकार सहयोग करते रहे। भास्कर ने बधाई देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएँ दी। भास्कर ने कहा कि सभी के सहयोग से ही ये सम्मान मिला है। आप इसी प्रकार सहयोग करते रहे। भास्कर ने बधाई देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?