उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया एवं महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण
भीलवाड़ा: रायपुर उपखंड में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया रायपुर के राजकीय महाराणा स्कूल में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गायत्री देवी ने तिरंगा फहराया तथा परेड की सलामी ली। परेड पीटी के साथ-साथ रायपुर के सभी विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में रायपुर उपखंड की 44 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। राजकीय महाराणा स्कूल में महाराणा प्रताप की नवनिर्मित मूर्ति का अनावरण किया गया। प्रधान शिवराज सिंह तथा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिवेदी ने परेड का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे की पार्षद गणपत सिंह राणावत केमुनिया एवं विक्रम सिंह पालरा द्वारा पूर्व में महाराणा प्रताप की मूर्ति राजकीय विद्यालय में लगाने की घोषणा की गई वह घोषणा भी आज सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों के साथ संपन्न हुई इसके साथ ही ग्राम पंचायत बोराना में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया डीएमएफटी सदस्य रणदीप त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया। रायपुर ग्राम विकास सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिवेदी ने ध्वजारोहण किया। तहसील कार्यालय तथा पंचायत समिति कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। नव निर्मित नगर पालिका रायपुर में चेयरमैन इंजीनियर रामेश्वर लाल छिपा ने तिरंगा फहराया एवं ग्राम पंचायत भीटा सहित तमाम ग्राम पंचायत मुख्यालय एवं राजकीय विद्यालय में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
What's Your Reaction?