Upendra Singh Rawat MMS Viral: सांसद उपेंद्र सिंह का कथित MMS वीडियो वायरल, अब नही लड़ेंगे चुनाव
Upendra Singh Rawat MMS Viral: Loksabha Election 2024 को लेकर BJP की पहली सूची जारी हुई । जिसमें Barabanki Loksabha सीट से भाजपा ने एक बार फिर मौजूदा सांसद उपेंद्र सिंह रावत पर भरोसा जताया है।

Upendra Singh Rawat Viral MMS : उत्तरप्रदेश की लोकसभा सीट बाराबंकी से भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । उपेंद्र सिंह रावत ( Upendra Singh Rawat ) को भाजपा ने बाराबंकी से 2024 के लिए लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है । उम्मीदवार घोषित करने के बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया । सांसद के निजी सचिव दिनेश रावत ने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए नगर कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में वीडियो के एडिटेड होने का दावा किया गया है।
इस बारे में सांसद उपेंद्र सिंह रावत का बयान भी आया है उन्होंने कहा है की " मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा ।"
Watch Video : See Here ( Click )
What's Your Reaction?






