उन्नाव : आस्था पटेल ने कक्षा 10 वीं में 97.33% अंक हासिल किए, जिले में छाई आस्था पटेल

Apr 25, 2025 - 15:37
Apr 25, 2025 - 15:42
 0
उन्नाव : आस्था पटेल ने कक्षा 10 वीं में 97.33% अंक हासिल किए, जिले में छाई आस्था पटेल
Photo - आस्था पटेल

UP Board Result 2025: उन्नाव की आस्था पटेल ने कक्षा 10वीं में 97.33% अंक के साथ प्रदेश में 4वां स्थान हासिल किया है । उन्नाव की रहने वाली आस्था पटेल ने अपने जिले का नाम रोशन किया है । बीघापुर के पतिराजा महिपाल इंटर कॉलेज की छात्रा है आस्था पटेल । उन्नाव के 114 केंद्रों पर कुल 38,449 परीक्षार्थी छात्र शामिल हुए थे । आस्था के पिता एक किसान हैं और माता गृहिणी। परिवार में पढ़ाई का विशेष वातावरण नहीं था, फिर भी आस्था ने अपने जुनून और लगन से यह मुकाम हासिल किया।

साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली आस्था पटेल ने कठिन परिश्रम और अनुशासित दिनचर्या के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बताया कि वे रोज़ाना स्कूल के अलावा 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं और हर विषय को नियमित रूप से दोहराने की आदत ने उन्हें यह सफलता दिलाई है। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के सहयोगी वातावरण को दिया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz