ट्रांसजेंडर समुदाय को मतदान के लिए किया जागरूक
भरतपुर: लोकबंधु यादव, जिला कलेक्टर, भरतपुर की अध्यक्षता में जिला कॉलेक्टरेट सभागार में ट्रांसजेंडर समुदाय व उनके उत्थान के लिए उनके साथ कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्था, प्रबल सोसाइटी, भरतपुर के पदाधिकारियों ने ट्रांसजेंडर समुदाय मे मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने व शत प्रतिशत पंजीयन का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु विचार किया। बैठक में ट्रांसजेंडर समुदाय से जिला आइकॉन मुस्कान मन्नत ने अपने समुदाय के सभी सदस्यों के नामांकन के लिए जिलाधिकारी को आश्वासन दिया।
बैठक में दाता राम, नोडल अधिकारी, जिला निर्वाचन आयोग व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, भरतपुर, सृस्टि जैन जी, उपखंड अधिकारी, भरतपुर, जे. पी. चांवरिया, नोडल अधिकारी विशेष योग्यजन व उपनिदेशक, सान्याअवि, अशोक धाकरे, जिला आइकॉन, ओम प्रकाश खूंटेटा, निर्वाचन अधिकारी , पवन भाटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रबल सोसाइटी ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। जिला कलेक्टर महोदय ने संम्बन्धित विभागों को आगामी सप्ताह तक लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देश दिए जिससे शत प्रतिशत ट्रांसजेंडर्स को जोड़ा जा सके।
What's Your Reaction?