कन्नौज रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, काफी मजदूरों की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर आज दोपहर अचानक से भरभरा कर गिर गया। इस दौरान यहां काम करने वाले 35 मजदूरो के नीचे दबे होने की खबर सामने आई थी । इस हादसे में घायल तीन की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि कई लोगों के मरने की भी आशंका है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन पिछले 7 घंटे से राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है ।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर आज दोपहर अचानक से भरभरा कर गिर गया। इस दौरान यहां काम करने वाले 35 मजदूरो के नीचे दबे होने की खबर सामने आई थी । इस हादसे में घायल तीन की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि कई लोगों के मरने की भी आशंका है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन पिछले 7 घंटे से राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है ।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए । अब तक कुल 25 मज़दूर मलबे से निकाले गए हैं, बताया जा रहा है कि क़रीब 35 मज़दूर स्टेशन परिसर में काम कर रहे थे । घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है
मुआवजे का ऐलान -
पूर्वोत्तर रेलवे ने घटना में मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और गंभीर रूप से घायलों को ढाई लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने का ऐलान किया है।।
What's Your Reaction?