Tonk : 17 से 23 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा, जागरूकता रैली का आयोजन

राजस्थान । टोंक नेहरू युवा केन्द्र टोंक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह 17 से 23 जनवरी तक एनएसएस, एनसीसी एवं यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित की जा रही हैं ।

Jan 20, 2025 - 13:00
 0
Tonk : 17 से 23 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा, जागरूकता रैली का आयोजन

राजस्थान । टोंक नेहरू युवा केन्द्र टोंक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह 17 से 23 जनवरी तक एनएसएस, एनसीसी एवं यातायात पुलिस के सहयोग से आयोजित की जा रही हैं । जिसका शुभारंभ घंटाघर चोराहा पर यातायात प्रभारी रामलाल के आथित्य में संपन्न हुआ, उन्होंने संभागियों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा की आपको आम जन को जागरूक करना हैं। उन्होंने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग, क्षमता से अधिक सवारी वाहन पर नहीं बैठाने , वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करने, किसी भी प्रकार का नशा कर वाहन नहीं चलाने पर बल दिया एवं सभी आमजन को पुष्प देकर यातायात के नियमो की जानकारी दी।

जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि 17 से 23 जनवरी तक चलने वाले सडक़ सुरक्षा सप्ताह में 25 वालंटियर द्वारा प्रतिदिन जागरूकता कार्य किया जायेगा, इसके अन्तर्गत एनएसएस, एनसीसी के युवा एवं यातायात पुलिस के कार्मिकों के सहयोग से शहर के मुख्य चोराहों पर आमजन हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विभिन्न चोराहो पर माय भारत स्वयंसेवकों द्वारा सेवाये दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz