टोंक न्यूज: फैक्ट्री से निकलने वाले से पानी से मर रही मछलियां, ठेकेदार ने जिला कलेक्टर से की शिकायत

टोंक ( राजस्थान ) । मत्स्य पालन के ठेकेदार शहीद हुसैन ने जल प्रदुषण से हो रहे नुकसान की भरपाई करने और नाले का पानी रुकवाने की मांग की है ।

Feb 3, 2025 - 12:39
 0
टोंक न्यूज: फैक्ट्री से निकलने वाले से पानी से मर रही मछलियां, ठेकेदार ने जिला कलेक्टर से की शिकायत

टोंक ( राजस्थान ) । मत्स्य पालन के ठेकेदार शहीद हुसैन ने जल प्रदुषण से हो रहे नुकसान की भरपाई करने और नाले का पानी रुकवाने की मांग की है । ठेकेदार शाहिद हुसैन ने बताया कि उसके ठेका लिए तालाब में एक फैक्ट्री के नाले के द्वारा प्रदूषित पानी आता है, जिसके चलते उसके तालाब की मछलियां मर रही है,उसे लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है । ज़िला प्रशासन को इस समस्या के बारे में अवगत कराया जा चुका है इसके बाबजूद तालाब में लगातार प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है । ठेकेदार शाहिद हुसेन ने जिला कलेक्टर टोंक से नाले से आने वाले प्रदूषित पानी को रोकने की मांग की है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz