कांग्रेस विधायक अनीता जाटव व घनश्याम महर ने सांसद भजनलाल जाटव से की मुलाकात, दी जीत की शुभकामनाएं

Jun 17, 2024 - 10:19
Jun 27, 2024 - 20:21
 0
कांग्रेस विधायक अनीता जाटव  व घनश्याम महर ने सांसद भजनलाल जाटव से की मुलाकात, दी जीत की शुभकामनाएं
फोटो: हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने सांसद भजनलाल जाटव से की मुलाकात

करौली: टोडाभीम विधायक घनश्याम मगर ने हिंडौनसिटी में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में सम्मलित होकर नवनिर्वाचित सांसद भजन लाल जाटव को लोकसभा चुनाव में विजय प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी।

हिंडौन विधायक अनिता जाटव ने कहा कि " करौली धौलपुर की जनता ने ‘न्याय की गारंटी’ पर अपना विश्वास जताया है, कांग्रेस के पक्ष में अमूल्य जनादेश दिया है।"

विधायक ने कहा कि इस शानदार जीत में हमारे कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा है, जिन्होंने इस संकल्प को घर-घर तक पहुंचाया और कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत किया । 

कार्यक्रम में टोडाभीम विधायक घनश्याम महर, करौली कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज मीणा , पूर्व जिला प्रमुख अजीत महुआ, पूर्व चेयरमैन भगवान सहाय शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्तागण, पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz