Tikaram Julie Gunman Dies: टीकाराम जूली के गनमैन का निधन, जूली के एक्सीडेंट के दौरान कार में था मौजूद

Tikaram Julie gunman dies : राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के निजी सुरक्षा अधिकारी ( PSO ) का शुक्रवार रात निधन हो गया। जिसकी जानकारी कांग्रेस नेता जूली ने सोशल मीडिया पोस्ट कर दी। बता दें कि जूली की कार का 5 जून को दौसा के भांडारेज के पास नील गाय से एक्सीडेंट हुआ था। उस समय उनकी कार में पीएसओ सुरेंद्र मौजूद था। हालांकि इस हादसे में उनके कोई चोट नहीं आई थी, जिसमे नेता जूली के हाथ में चोट आई थी ।
राजस्थान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गनमैन ( PSO) के निधन पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मेरे PSO सुरेंद्र जी को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से आपका यूँ असमय चले जाना अविश्वसनीय और पीड़ादायक है। मेरे को आपके लिए सदैव यादगार रहेगा। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त हूं,और आपके परिजनों के साथ खड़ा हूं।’
मेरे PSO सुरेंद्र जी को विनम्र श्रद्धांजलि!
मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से
आपका यूँ असमय चले जाना अविश्वसनीय और पीड़ादायक है।
मेरे को आपके लिए सदैव यादगार रहेगा।
भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त हूं,और आपके परिजनों के साथ खड़ा हूं।
ॐ शान्ति। pic.twitter.com/E39iOTDHYb — Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) June 8, 2024
सुरेंद्र अलवर जिले के मालाखेड़ा के बंदीपुरा गांव का रहने वाला था।
What's Your Reaction?






