भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी, आरोपी अनूपगढ़ से गिरफ्तार
Madan Rathore : धमकी देने वाले व्यक्ति ने फोन कर कहा कि तू बहुत उछल-कूद कर रहा है। तुझे गोली मार दूंगा। राज्यसभा में इसलिए भेजा है क्या? यह सुनकर मदन राठौड़ दंग रह गए। उन्होंने इसकी जानकारी दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने को दी।
Rajasthan: राजस्थान में शुक्रवार, 29 नवंबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को अनूपगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।
धमकी देने वाले व्यक्ति ने फोन कर कहा कि " तू बहुत उछल-कूद कर रहा है। तुझे गोली मार दूंगा। राज्यसभा में इसलिए भेजा है क्या?" यह सुनकर मदन राठौड़ दंग रह गए। उन्होंने इसकी जानकारी दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को अनूपगढ़ से गिरफ्तार किया है । आरोपी को वापस कॉल करने पर उसने बिहार का होना बताया ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि शुक्रवार सुबह 11.44 बजे मोबाइल पर अनजान नंबरों से किसी हेतराम मेघवाल उर्फ लादूनाथ नाम के व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस को मामले की सूचना देते हुए एफआइआर दर्ज करवाई गई। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है ।
What's Your Reaction?