करौली सपोटरा हिंडौन और टोडाभीम विधानसभा में ये काम होंगे, बजट मे आमजन एवं प्रत्येक वर्ग का रखा गया विशेष ध्यान
Karauli News। राज्य मंत्री गृह, गोपालन, पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य विभाग राजस्थान सरकार एवं जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि बजट 2024-25 मे राजस्थान सरकार के द्वारा आमजन एवं प्रत्येक वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है।

करौली (Karauli Budget 2024-25 ) । माननीय राज्य मंत्री गृह, गोपालन, पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य विभाग राजस्थान सरकार एवं जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि बजट 2024-25 मे राजस्थान सरकार के द्वारा आमजन एवं प्रत्येक वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। बजट मे की गई घोषणाओं को लगातार मॉनिटरिंग कर समय पर पूर्ण किया जायेगा।
जिला प्रभारी मंत्री रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे बजट घोषणा के संबंध मे प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने ंबताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे, ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जाएंगे। पहले चरण में 10 हजार से अधिक आबादी वाली पंचायतों में यह सुविधा विकसित की जाएगी। खेलों इंडिया की तर्ज पर ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन हर साल होगा। इसके लिए हर साल 50 करोड़ खर्च होंगे। वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट टीम स्कीम शुरू होगी, हर जिले में खेल एकेडमी बनेगी और हर जिले में स्पोर्टस कॉलेज खुलेंगे। स्कूलों में 350 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी और टॉयलेट सहित बुनियादी सुविधााओं का विकास किया जाएगा। 8वीं, 10वीं, 12वीं में मैरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को टैबलेट मिलेंगे और 3 साल के लिए इंटरनेट कनेक्शन मुफ्त मिलेगा। राजस्थान में 20 लाख परिवार पर्यटन क्षेत्र से रोजगार लेते हैं। नई पर्यटन नीति लाई जाएगी। राजस्थान हेरिटेज कंजर्वेेशन बोर्ड बनेगा, यह बोर्ड पुरातात्विक स्थानों और हेरिटेज स्थलों का विकास करेगा। प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्र के बाजारों और पब्लिक प्लेस में महिलाओं के लिए बायो टॉयलेट बनाए जाएंगे, पहले पेज में नगर निगम और नगर परिषद क्षेत्र में टॉयलेट कंपलेक्स बनाए जाएंगे। रोडवेज के लिए 500 बसें खरीदी जाएंगी, 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएगी। 800 बसें किराए पर ली जाएगी, प्रत्येक विधानसभा में 5 करोड़ की लागत से सड़क और 3 करोड़ के अन्य आधारभूत कार्यों की स्वीकृति की जा चुकी है। हर विधानसभा में 20-20 हैंडपंप और 10-10 ट्यूबवेल 2 साल में लगाए जाऐंगे। हर जिले में एक आदर्श सोलर ग्राम बनाया जाएगा, इसमें दो मेगावाट तक के सोलर पावर प्लांट स्थापित की जाएगा और 40ः अनुदान दिया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत 5 हजार 846 गांवों को मिलेगा नल का पानी, 30 हजार 370 करोड़ की योजनाएं,ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में अमृत 2.2 योजना के अंतर्गत प्रदेश के 183 शहरों और कस्बों में सुधार के साथ 50 प्राईमरी स्कूल खोले जाने, प्रदेशर के 100 स्कूलों को क्रमोन्नत करने, प्रत्येक वर्ष एक लाख नौकरी देने, मेडिकल में चिकित्सकों एवं नर्सिग स्टाफ की भर्ती, रोडवेज में भर्ती के साथ स्कूल भवनों का जीणोद्धार किया जाएगा। राज्य मंदिरों के जीर्णाेद्वार व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य कराने के लिए प्रदेश के प्रमुख मंदिरों के साथ श्रीमहावीरजी को शामिल किया है। इसी के साथ जिले की चारों विधानसभाओं में विशेष घोषणाऐं भी की है।
जिले मे विधानसभा वार बजट के तहत निम्न घोषणाऐं की गईः-
करौली विधानसभाः-
- 2 हजार 944 करोड रुपए की लागत से करौली-सवाई माधोपुर-गंगापुरसिटी के लिए चम्बल नदी आधारित वृहद पेयजल परियोजन।
- 33/11 केवी रोड़कला
- गुडला उपस्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत।
- करौली-हिंडौन फोर लेन, उच्च स्तरीय पुल एवं बाईपास निर्माण के लिए 3 करोड की लागत से डीपीआर बनेंगी।
हिंडौन विधानसभाः-
- मंडरायल-करौली-महवा एसएच-22 से गंगापुर-हिण्डौन-बयाना-भरतपुर एसएच-01-हिण्डौन सिटी, करौली मार्ग पर हिंडौन में 85 करोड की लागत से होगा बाइपास का निर्माणश्रीम
- श्रीमहावीरजी के गंभीर नदी के पुल पर खेडा-नादौती मार्ग पर 25 करोड से नवीन पुल का होगा निर्माण
सपोटरा विधानसभाः-
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सपोटरा को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नन।प
- उप जिला अस्पताल मंडरायल के भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत।
- कुडगांव में 132 केवी जीएसएस निर्माण कार्य।
- सपोटरा में रोडवेज बस स्टैंड संबंधित विकास कार्य।
- कैलादेवी आस्थाधाम के बाईपास का चौडाईकरण - 7 किलोमीटर 9 करोड़ रुपए की लागत से।
- चौड़ागांव-जोडली-पहाड़पुरा-बूकना-निशाना-कालागुड़ा तक 14 किलोमीटर सड़क निर्माण 11 करोड़ रुपए की लागत से।
- करसाई से बर्रिया सड़क के चौड़ाईकरण 11 किलोमीटर का 10 करोड़ रुपए की लागत से।
टोडाभीम विधानसभाः-
- टोडाभीम सीएचसी उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत।
- 15 करोड़ की लागत से सांथा से नांगल शेरपुर तक बाया जौल, डौरावली, धौलाकुआं, स्टेट हाईवे-25 की सड़क एवं स्टेट हाईवे-22 से सती माता पथवारी वाया भैरों मंदिर सड़क निर्माण।
What's Your Reaction?






