Mahakumbh 2025 में यूट्यूबरों की शामत आई, सवाल पूछने पर भड़क रहे है बाबा, बाबाओं का वोल्टेज हाइ
Mahakumbh 2025 : उत्तरप्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के रंग भी अनोखे हैं। आज 13 जनवरी से यह महापर्व शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भर भर के मजे ले रहे है और सलाह भी दे रहे है कि बाबा लोग से सावधान रहें, कुछ ऐसे सवाल ना पूछे जो भड़क जाएं ।
Mahakumbh 2025 : उत्तरप्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के रंग भी अनोखे हैं। आज 13 जनवरी से यह महापर्व शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी पर्व में नाखून बाबा भी पहुंचे हैं, जिनसे एक यूट्यूबर सवाल पूछने पहुंच गया। सवाल पर भड़के बाबा ने चिमटा लेकर पत्रकार की पिटाई शुरू कर दी, जिसके बाद वह पत्रकार माइक लेकर भागता नजर आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसपर लोग मजे ले रहे हैं।
कुम्भ की कवरेज करने आये यूट्यूबर बाबा जी से फालतू के सवाल करने लगे
फिर क्या था बाबा जी ने चिमटे से पिट पाट कर भगा दिया...pic.twitter.com/BbgdvVc0qT — उपदेश त्रिपाठी (@UpdeshTripathi) January 13, 2025
यूट्यूबर ने सवाल किया " महाराज जी कौन सा आप लोग भजन करते हैं भगवान का? " इस सवाल के बाद बाबा भड़क जाते हैं। वह बगल में रखा चिमटा उठाकर पिटाई शुरू कर देते हैं।
मोर पंख से पिटाई :
महाकुंभ की एक यह वीडियो भी वायरल है जिसमें एक यूट्यूबर अपने माइक को बाबा के मुंह के पास करता है तो बाबा भड़क जाते है और मोर पंख वाला झाड़ू देने लग जाते है ।
महाकुंभ में यूट्यूबर संभल के जाएं.. प्रसाद लगातार बंट रहा है ???? pic.twitter.com/f9vaPNqR70 — Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) January 13, 2025
अपनी सिर पर लगी घास दिखाने पर भड़के बाबा : -
एक यूट्यूबर ने बाबा ने अपने सिर पर लगे गेहूं / जौ के पेड़ को उखाड़कर दिखाने को कहा तो बाबा भड़क गए , हालांकि बाबा गुस्से में नजर आ रहे है लेकिन इस वीडियो में यही तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
महाकुंभ में युट्यूबर पत्रकार सतर्क हो कर वीडियो बनाइए।बाबाओं को क्रोधित किया तो चिमटा चलेगा.. pic.twitter.com/jxR82kXLQx — धनंजय सिंह (@ds2902911gmail1) January 13, 2025
सोशल मीडिया यूजर्स भर भर के मजे ले रहे है और सलाह भी दे रहे है कि बाबा लोग से सावधान रहें, कुछ ऐसे सवाल ना पूछे जो भड़क जाएं ।
What's Your Reaction?