Mahakumbh 2025 में यूट्यूबरों की शामत आई, सवाल पूछने पर भड़क रहे है बाबा, बाबाओं का वोल्टेज हाइ

Mahakumbh 2025 : उत्तरप्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के रंग भी अनोखे हैं। आज 13 जनवरी से यह महापर्व शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भर भर के मजे ले रहे है और सलाह भी दे रहे है कि बाबा लोग से सावधान रहें, कुछ ऐसे सवाल ना पूछे जो भड़क जाएं ।

Jan 13, 2025 - 23:17
Jan 13, 2025 - 23:21
 0
Mahakumbh 2025 में यूट्यूबरों की शामत आई, सवाल पूछने पर भड़क रहे है बाबा, बाबाओं का वोल्टेज हाइ

Mahakumbh 2025 : उत्तरप्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के रंग भी अनोखे हैं। आज 13 जनवरी से यह महापर्व शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी पर्व में नाखून बाबा भी पहुंचे हैं, जिनसे एक यूट्यूबर सवाल पूछने पहुंच गया। सवाल पर भड़के बाबा ने चिमटा लेकर पत्रकार की पिटाई शुरू कर दी, जिसके बाद वह पत्रकार माइक लेकर भागता नजर आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसपर लोग मजे ले रहे हैं।

यूट्यूबर ने सवाल किया " महाराज जी कौन सा आप लोग भजन करते हैं भगवान का? " इस सवाल के बाद बाबा भड़क जाते हैं। वह बगल में रखा चिमटा उठाकर पिटाई शुरू कर देते हैं। 

मोर पंख से पिटाई : 

महाकुंभ की एक यह वीडियो भी वायरल है जिसमें एक यूट्यूबर अपने माइक को बाबा के मुंह के पास करता है तो बाबा भड़क जाते है और मोर पंख वाला झाड़ू देने लग जाते है ।

अपनी सिर पर लगी घास दिखाने पर भड़के बाबा : - 

एक यूट्यूबर ने बाबा ने अपने सिर पर लगे गेहूं / जौ के पेड़ को उखाड़कर दिखाने को कहा तो बाबा भड़क गए , हालांकि बाबा गुस्से में नजर आ रहे है लेकिन इस वीडियो में यही तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । 

सोशल मीडिया यूजर्स भर भर के मजे ले रहे है और सलाह भी दे रहे है कि बाबा लोग से सावधान रहें, कुछ ऐसे सवाल ना पूछे जो भड़क जाएं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz