इस युवा विरोधी गहलोत सरकार को जड़ से उखाड़ फैंकने के लिए प्रदेश का युवा दृढ़ संकल्पित: रामकेश मीणा
बस्सी। रविवार को बस्सी स्थित शांति गार्डन में युवा उद्घोष सम्मेलन में जिला परिषद् सदस्य रामकेश मीणा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का युवा इस युवा विरोधी गहलोत सरकार को जड़ से उखाड़ फैंकने के लिए दृढ़ संकल्पित है। गहलोत सरकार हर मौर्चे पर युवाओं को ठगा है। पेपरलीक के मामलों में इस सरकार के मंत्री सम्मिलित रहे और युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात करते रहे। अबवह समय आ गया है कि प्रदेश का युवा आने वाली 25 तारीख को कमल का बटन दबाकर इस सरकार के एक एक जुल्म का हिसाब करेगा। वहीं बस्सी से भाजपा प्रत्याशी चन्द्र मोहन मीणा को जिताकर भेजने के लिए सम्मेलन में मौजूद हजारो युवाओ ने एकजूटता के साथ वचन लिया।
इस मौके पर वक्ता भारतीय जनता युवा मौर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी बबीता फौगाट ने भी राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार महिला विरोधी सरकार है। एक तरफ केन्द्र में मोदी सरकार है जो महिलाओं के लिए सम्मान और अधिकार की बात कर रही है तो दूसरी तरफ राज्य में गहलोत सरकार है जो महिलाओ के अत्याचार, अलात्कार ओर अपराधों में पूरे देश में एक नंबर है। इसलिए अब हमें तय करना है कि हमें क्या चाहिए और क्या नहीं।
यह भी पढ़ें… भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने किया विधि एवं चुनाव निर्देशिका-2023 का विमोचन
रामकेश मीणा ने सभी युवाओं से आवहान किया कि हमें 25 तारीख तक शाम को जब तक मतदान सम्पन्न नहीं हो जाए तब तक प्रत्यैक युवा को चन्द्रमोहन मीणा बनकार काम करना है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर, जिला प्रमुख रमादेवी चोपडा, पूर्व विधायक कन्हैया लाल मीणा, पूर्व प्रधान बजरंग सहित सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?