लाखों का सोना - चांदी और कैश ले उड़ा चश्में वाला चोर, CCTV मे हुआ कैद हुआ मगर फेस नहीं दिखा
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में स्थित स्टैंडर्ड ज्वैलरी शॉप मे बीती रात हाईटेक चोर ने लाखों रूपए की सोने चांदी की ज्वैलरी और कैश की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

दिल्ली (Delhi News) । दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में स्थित स्टैंडर्ड ज्वैलरी शॉप मे बीती रात हाईटेक चोर ने लाखों रूपए की सोने चांदी की ज्वैलरी और कैश की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अकेले यह शातिर चोर बगल की दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर घुस गया फिर लाखों की चोरी की वारदात को बड़ी आसानी से अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस को चकमा देने के लिए उसने फेस पर चश्मा और गलब्स डाल रखे थे। ज्वैलरी शॉप में घुसते ही स्प्रे मार करके सीसीटीवी फुटेज को भी बंद कर दिया, फिर आराम से चोरी कर ले गया।
What's Your Reaction?






