गांव-गांव तक पहुंच रहा विकसित भारत का संकल्पः विधायक सहारण

Jan 1, 2024 - 18:59
 0
गांव-गांव तक पहुंच रहा विकसित भारत का संकल्पः विधायक सहारण

गांव-गांव तक पहुंच रहा विकसित भारत का संकल्पः सहारण विधायक हरलाल सहारण, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां सहित जनप्रतिनिधयों व अधिकारियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शिरकत कर ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी, कहा- उज्ज्वला परिवारों को जनवरी से मिलेगा 450 रुपए में सिलेंडर

चूरू। विधायक हरलाल सहारण ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत का संकल्प गांव-गांव तक पहुंच रहा है। आमजन शिविर में पहुंचकर योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर पात्रता रखने वाली योजनाओं में पंजीकरण करवा रहे हैं।

विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़ व विक्रम कोटवाद, तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सोमवार को चूरू पंचायत समिति की कोटवाद ताल ग्राम पंचायत मेें विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शिरकत कर व्यवस्थाएं देखीं तथा ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

सहारण ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के निर्णयानुसार जनवरी माह से ही बीपीएल व उज्जवला परिवरों को 450 रुपए में सिलेण्डर मुहैया करवाने के संकल्प से ग्रामीण परिवेश व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को संबल मिलेगा। इससे आमजन में सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा कायम होगी।

प्रधान दीपचंद राहड़ ने कहा कि आमजन आवश्यक रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण करवाएं। पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी अधिकाधिक संख्या में ग्रामीणों को जागरूकता बढ़ाने में सहयोग दें ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

चूरू तहसीलदार रतनलाल मीणा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शिविर के नोडल अधिकारी बीडीओ विकास अधिकारी शर्मिला छल्लाणी ने योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिकाधिक पंजीयन की अपील की। उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी देते हुए संभावित लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में पचांयत समिति की जोड़ी पट्टा सात्यूं ग्राम पंचायत में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। शिविरों के दौरान ग्राम पंचायत के बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यमों से ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया।

इस दौरान विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, तहसीलदार रतनलाल मीणा, विकास अधिकारी शर्मिला छल्लाणी, विक्रम कोटवाद, जोड़ी संरपच कमल देवी, कोटवाद सरपंच गट्टू कंवर ने ग्राम पंचायत की खेल, शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

मंगलवार को इन ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर 

सीईओ पीआर मीणा ने बताया कि मंगलवार को जिले की चूरू पंचायत समिति की झारिया व सोमासी ग्राम पंचायत, राजगढ़ की नीमां व जसवंतपुरा ग्राम पंचायत, सरदारशहर पंचायत समिति की मेहरी राजवियान व फोगां भरथरी ग्राम पंचायत, बीदासर पंचायत समिति की लुहारा व सारंगसर ग्राम पंचायत, तारानगर की झाड़सर छोटा व ढिंगी ग्राम पंचायतों तथा शहरी क्षेत्र में चूरू नगरपरिषद मुख्यालय स्थित दादाबाड़ी कैम्पस में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया जाएगा

पूर्व मंत्री रिणवां ने किया शिविर का अवलोकन

पूर्व मंत्री व विधायक राजकुमार रिणवां ने सोमवार को सरदारशहर की डालमाण ग्राम पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया व योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंनेे कहा कि जनवरी माह से ही उज्ज्वला व बीपीएल परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर मिलना बहुत बड़ी सौगात है व सरकार की ओर से एक प्रकार से नववर्ष का तोहफा है। रिणवां ने कहा कि शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन अधिकाधिक संख्या में योजनाओं में पंजीकरण कर लाभ उठाएं। हमारा प्रयास रहे कि प्रत्येक संभावित लाभार्थी तक आवश्यक रूप से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। लाभार्थी अपने अनुभवों को आमजन तक साझा करें व व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि प्रत्येक वंचित व्यक्ति योजनाओं के बारे में जागरूक हो सके।  इसी क्रम में पंचायत समिति की ढ़ाणी पांचेरा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान बीडीओ दिनेश  मिश्रा ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण की अपील की। शिविरों के दौरान गांव के विद्यार्थियों व बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रिणवां, मधुसूदन राजपुरोहित व सरदारशहर विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा ने  ग्राम पंचायतों की उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं व क्विज में विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र  व पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया।

मानपुरा व सेऊवा ग्राम पंचायत में पहुंचा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अंन्तर्गत सोमवार को प्रचार रथ राजगढ़ पंचायत समिति की मानपुरा व सेऊवा ग्राम पंचायत पहुंचा। शिविर को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा। ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रचार रथ का बड़े ही चाव से स्वागत किया तथा विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण करवाया।

कैम्प के नोडल अधिकारी विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह पूनियां ने ग्रामीणों को शिविर के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिकाधिक संख्या में योजनाओं में पंजीकरण करवाते हुए भागीदारी निभाने की अपील की।

विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह व मानुपरा सरपंच लालचंद व सेउवा सरपंच शायर देवी ने ग्राम पंचायतों की उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं व क्विज विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र  व पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया।

प्रधान संतोष मेघवाल व एसडीएम अनिता धेतरवाल ने किया शिविर का अवलोकन

बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल ने सोमवार को बीदासर पंचायत समिति की घंटियाल बड़ी ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण करवाते हुए भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। एसडीएम अनिता धेतरवाल ने बालेरा व घंटियाल बड़ी ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर का अवलोकन कर कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक है। जानकारी के अभाव में पात्र व्यक्ति योजनाओं में पंजीकरण से वंचित रह जाता है जिससे उसे उपयुक्त लाभ नहीं मिल पाता। ग्रामीणों को अवसर का पर्याप्त लाभ उठाते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए पंजीकरण करवाना चाहिए।

इस अवसर पर प्रधान संतोष मेघवाल, एसडीएम अनिता धेतरवाल व बीडीओ अभिषेक मीणा ने शिविर के दौरान ग्राम पंचायत में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया तथा विभिन्न विभागों के कार्मिकों व अधिकारियों ने ग्रामीणों को शिविर में शामिल 17 जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पंजीकरण किया।

इस  दौरान बालेरा सरपंच सुरेन्द्र, घंटियाल बड़ी सरपंच नत्थू सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी योजना तो ही विकसित होगा भारत : बाबल

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत तारानगर के हड़ियाल एवं राजपुरा  ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सोमवार को शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी  प्रदान की गई।

हड़ियाल में आयोजित शिविर में बीडीओ अमरजीत बाबल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी योजना हो, जब तक उसकी पहुंच समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक नहीं होती, तब तक वह योजना पूर्णतः सार्थक नहीं होती है। उन्होंने कहा कि योजनाओं को गरीब व जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में हमारे युवा काफी मदद कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि जब योजना हमारे गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच जाएगी, तभी हमारे प्रधानमंत्री का विकसित भारत का संकल्प साकार होगा।

इस दौरान ग्रामीणों की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन का स्वागत किया गया। पंचायत स्तर पर उज्जवला गैस कनेक्शन, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया एवं प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं कार्मिकों को सम्मानित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Tatiwal Journlist by Choice . @Missionkiawaaz Ex. @Dalittimes, @MediaManthan Independent Journalist in Daily Hunt, Lallanpost, Youth ki Awaaz State President of JK Foundation. Contact No. - 8562884115