मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रस्तावित दौरा कल, ईआरसीपी के संबंध मे आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित
करौली, 24 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय भजनलाल शर्मा का 25 फरवरी 2024 को करौली जिले में प्रस्तावित दौरे को लेकर समस्त आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 25 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे राजकीय पीजी महाविद्यालय करौली मे जलस्वावलम्बन अभियान ईआरसीपी के संबंध मे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के दौरे के संबंध मे समस्त अधिकारियों को पूर्व मे ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जा चुके है तथा इस संबंध मे उपखंड अधिकारी करौली रामवतार मीना, उपखंड अधिकारी हिण्डौन सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार श्रीमहावीरजी दुर्गालाल मेघवंशी व उपखंड अधिकारी सपोटरा सुभाष गोयल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
सपोटरा विधायक हंसराज मीणा और करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर सहित भाजपा नेताओं ने कॉलेज में चल रही तैयारियों का जायजा लिया । कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन के कारण तैयारियां की गई है ।
What's Your Reaction?