बूंदी। उप मुख्यमुंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि केन्द्र सरकार की लोक कल्याण्कारी योजनाओं का अंतिम पायदान पर बैठे हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाकर राहत देने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। डॉ. बैरवा रविवार को यहां बूंदी बाईपास स्थित बाईपास रोड़ ट्रक यूनियन के सामने स्थित रामदेवजी मंदिर एवं छात्रावास में आयोजित 28वां बैरवा दिवस समारोह, महर्षि बालीनाथ जयंती एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 36 कौम को साथ लेकर राज्य में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। प्रदेश प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हें राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित शिविरो में आमजन को केन्द्र सरकार की योजनाओं से बडी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुरूरीतियों को मिटाते हुए समाज को आगे बढाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के हर काम के लिए दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।
समारोह में राष्ट्रीय संरक्षक सदस्य प्रभुदयाल लोरतिया, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश फौजी, राष्ट्रीय मंत्री लक्ष्मण बैरवा, प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं बजरंग लाल आर्य, युवा महासभा के जिलाध्यक्ष जयकुमार बैरवा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम शंकर बैरवा, छात्रावास प्रभारी उमेश आर्य, दिनेश लोरतिया, महासचिव शंकर लाल बैरवा प्रांतीय संगठन मंत्री हरजी लाल बैरवा, पूर्व जिलाध्यक्ष देवलाल फौजी, प्रकाश बैरवा, गिरिराज बैरवा, रामसहाय कांटेवाला, राजूलाल ठेकेदार, कस्तूरी बाई वार्ड पार्षद, सुनीता बाई वार्ड पार्षद, रामदेव बैरवा, जितेंद्र कुमार जारवाल ,नाथूलाल बैरवा, डॉ. भोजराज बैरवा,दीपक जोनवाल आदि मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का बूंदी प्रवास के दौरान जोरदार स्वागत किया गया। हिण्डोली मोड पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान हिंडोली पंचायत समिति प्रधान कृष्णा माहेश्वरी, उपप्रधान ईश्वर सैनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैरवा समाज प्रभु दयाल लोरतिया, सी पी गुंजल, अनिल जैन, महेश सोनी, रमेश सैनी, नीतीश खटोड, भेरू प्रकाश ,महेश सोनी, महिपाल सिंह रेशंदा, विजयपाल एवं कर्मचारी संगठन के दिनेश दाधीच, कैलाश सिंह, हेमराज चौधरी, राजेंद्र निर्मल आदि द्वारा उपमुख्यमंत्री माल्यार्पण से स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री का कांटे का गुमानपुरा कोटा रोड पर भी स्वागत किया गया।