NDRF की टीम ने छात्र-छात्राओं, अध्यापक और सिविल डिफेंस के साथ आपदा में फसे हुए लोगों को बचाने के बेहतरीन तरीके बताये

Oct 7, 2024 - 21:41
 0
NDRF की टीम ने छात्र-छात्राओं, अध्यापक और सिविल डिफेंस के साथ आपदा में फसे हुए लोगों को बचाने के बेहतरीन तरीके बताये

करौली न्यूज । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैलादेवी मे विकास सिंह कमांडेंट सीसीडी 6वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचक बल के निर्देशानुसार ई06बटा0 एनडीआरएफ की टीम ने योगेश कुमार मीना, राजस्थान प्रभारी एनडीआरएफ आरआरसी किशनगढ़ राजस्थान के पर्यवेक्षण एवं निरी,जीङी विजय सिंह मीना के नेतृत्व मे एनडीआरएफ के रेस्क्यूर टीम के साथ आपदा पर आधारित आपातकाल जैसे हालात होने पर किये जाने वाले बचाव कार्याे की जानकारी स्कूली छात्र-छात्राओं, अध्यापक और सिविल डिफेंस के साथ सफल रूप से संपन्न किया गया।

 

इस दौरान टीम अपने साथ लाये गये रेस्क्यू बचाव संबंधित उपकरणों एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीकों से स्कूल के छात्र-छात्राओं, अध्यापक और सिविल डिफेंस कार्मिकों को आपदा में फसे हुए लोगो को बचाने का बेहतरीन तरीके के बारे में बताया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैलादेवी के प्रधानाचार्य द्वारा एनडीआरएफ की टीम द्वारा किये गये प्रदर्शन की प्रशंसा की गयी। इस मौके पर दर्शन गुप्ता जी प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैलादेवी, विजय सिंह मीणा, प्रदीप डागुर सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz