करौली : मिट्टी के कामगारों को स्वाबलंबी बनाने का दस दिवसीय परीक्षक समापन, करौली विधायक ने कामगारों को किया सम्मानित
Karauli News : यह प्रशिक्षण शिविर माटी कला से जुड़े कारीगरों को उनके कौशल को विकसित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
श्रीमहावीरजी ( करौली ) । राजस्थान सरकार की बजट घोषणा अब धरातल पर नज़र आने लगी है I इस योजना में मिट्टी के कामगारों को स्वावलंबी बनाने की दृष्टि से श्री यादे माटी कला बोर्ड की ओर से करौली जिले के गांव गावड़ी मीणा में दस दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का समापन समारोह आयोजित किया गया । इसमें बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक व करौली विधायक दर्शन लाल गुर्जर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
साथ ही मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री टाक ने माटी कला कामगारों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। उन्हें रेवड़ियां और मूंगफलियां बांटकर पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। यह प्रशिक्षण शिविर माटी कला से जुड़े कारीगरों को उनके कौशल को विकसित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर गांवड़ी के सरपंच नाहर सिंह , सरपंच त्रिलोक चंद , सरपंच दर्शन सिंह, लोकेश प्रजापति , लक्ष्मण प्रजापत, रामप्रसाद , गिर्राज , रामसिंह उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?