करौली जिला पुलिस थानों के करीब 300 से अधिक पुलिस मित्रों को वितरित हुई टी शर्ट
Karauli News Hindi - कलेक्ट्रेट स्थित टाउन हॉल में आयोजित टीशर्ट वितरण कार्यक्रम में मित्राय बी ह्यूमन फाउंडेशन ग्रुप द्वारा पुलिस मित्रो को 300 से अधिक टी शर्ट वितरित की गई ।
करौली । कलेक्ट्रेट स्थित टाउन हॉल में आयोजित टीशर्ट वितरण कार्यक्रम में मित्राय बी ह्यूमन फाउंडेशन ग्रुप द्वारा 300 से अधिक टी शर्ट वितरित की गई । कार्यक्रम आयोजक मित्राय बी ह्यूमन फाउंडेशन के सदस्य समाज सेवी बबलू शुक्ला ने बताया कि मित्राय बी ह्यूमन फाउंडेशन ग्रुप द्वारा जिले के सभी पुलिस मित्रों को करौली जिला पुलिस अधीक्षक महोदय बृजेश ज्योति उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में पुलिस लोगो एवं पुलिस मित्र प्रिंट हुई 300 से अधिक टी शर्ट वितरित की गई है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमानाराम जाट, उप पुलिस अधीक्षक अनुज शुभम एवं जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी रहे ।
समाजसेवी बबलू शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि मित्राय बी ह्यूमन फाउंडेशन संस्था संपूर्ण प्रदेश में सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजनों में सदैव सहयोग और सेवा में आगे रहती है तथा समाज में पुण्यार्थ सेवा सहयोग कार्यों में अपना भरपूर संभव सहयोग प्रदान करती रहती है इसी क्रम में आज मित्राय ग्रुप द्वारा पुलिस का लोगो लगा एवं पुलिस मित्र एवं सेवा सहयोग समर्पण वाला प्रिंट हुआ टी-शर्ट अतिथियों के करकमलों से पुलिस मित्रों को प्रदान किए गए ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस मित्र जन सेवा सहयोग कार्य एवं कानून व्यवस्था बनाने सहित पुलिस के विभिन्न कार्यक्रमों एवं पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में टी-शर्ट को पहनकर कार्य करेंगे तो उनकी पहचान पुलिस मित्र के रूप में सभी पुलिसकर्मियों को दिखेगी, साथ ही पुलिस मित्रों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा संदेश दिया गया कि वह अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करें और समाज में पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने का प्रयास करें ।
एडवोकेट नवल किशोर शर्मा एवं डॉ विनीत शर्मा ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम जाट, उप पुलिस अधीक्षक अनुज शुभम, जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । समाजसेवी बबलू शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में मित्र फाउंडेशन के डॉक्टर विनीत शर्मा ,रश्मि शर्मा, एड नवल किशोर, ललित हरदेनिया,महेंद्र सुरोठिया, धर्मेंद्र शर्मा धर्म सहित करीब 300 से अधिक पुलिस मित्र उपस्थित रहे, मंच संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम जाट ने किया ।
रिपोर्ट दीपक कुमार
What's Your Reaction?