आम आदमी पार्टी से स्वाति मालीवाल ने भरा राज्यसभा के लिए नामांकन, बोली अब संसद में उठाऊंगी महिलाओं के लिए आवाज
अनशन पर बैठी तब जाकर देश में कानून बदला की छोटे बच्चों के बलात्कारियों को हर हाल में फांसी होनी चाहिए, तो मैं आशा करती हूं कि जब मैं खुद संसद में बैठी होगी तो इस तरह के कानून में बनवाने की कोशिश करूंगी ।मेरा यह मकसद है कि देश में गरीब शोषित वंचित, युवा और जितने भी किसान हैं और पूरे देश की आवाज संसद में रख सकूं ।
नई दिल्ली, 9 जनवरी । दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल ने सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। आपको बता दें कि दिल्ली के तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो रहा है ऐसे में सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से संजय सिंह, ND गुप्ता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नामांकन भरा है ।
संजय सिंह ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल कर नामांकन भरने की इजाजत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था । कोर्ट के निर्देश पर संजय सिंह को पुलिस की कस्टडी में नामांकन के लिए लाया और ले जाया गया ।
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का आभार व्यक्त किया । सोशल मीडिया एक्स ( X ) पर लिखा " आज राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा। माननीय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी, मनीष सिसोदिया जी और संजय सिंह जी का आभार जिन्होंने मुझे ये मौक़ा दिया। 2 करोड़ दिल्लीवासियों की नुमाइंदगी करते हुए संसद में अपनी आवाज़ बुलंदी से उठाने की कोशिश करूँगी।
आज राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा। माननीय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी, मनीष सिसोदिया जी और संजय सिंह जी का आभार जिन्होंने मुझे ये मौक़ा दिया।
2 करोड़ दिल्लीवासियों की नुमाइंदगी करते हुए संसद में अपनी आवाज़ बुलंदी से उठाने की कोशिश करूँगी। pic.twitter.com/RkluIcFpnK — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 8, 2024
स्वाति मालीवाल ने एक इंटरव्यू में कहा की मुझे दो बार अनशन करना पड़ा, अनशन पर बैठी तब जाकर देश में कानून बदला की छोटे बच्चों के बलात्कारियों को हर हाल में फांसी होनी चाहिए तो मैं आशा करती हूं कि जब मैं खुद संसद में बैठी होगी तो इस तरह के कानून में बनवाने की कोशिश करूंगी मेरा यह मकसद है कि देश में गरीब शोषित वंचित, युवा और जितने भी किसान हैं और पूरे देश की आवाज देश में रख सकूं ।
बिलकिस बानो पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया
बिलकिस बानो पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर स्वाति मालीवाल ने लिखा " बिल्किस बानो के बलात्कारियों को रिहा कर गुजरात सरकार ने महापाप किया था। ख़ुशी है आज सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के इस फ़ैसले को ग़ैर क़ानूनी घोषित किया है। सरकारों का काम महिलाओं की रक्षा करना है, बलात्कारियों की रक्षा का नहीं।
सत्यमेव जयते "
बिल्किस बानो के बलात्कारियों को रिहा कर गुजरात सरकार ने महापाप किया था। ख़ुशी है आज सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार के इस फ़ैसले को ग़ैर क़ानूनी घोषित किया है। सरकारों का काम महिलाओं की रक्षा करना है, बलात्कारियों की रक्षा का नहीं।
सत्यमेव जयते — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 8, 2024
What's Your Reaction?