Dhaulpur: स्वरोजगार ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रारम्भ
धौलपुर: धौलपुर में जिले में निवास कर रहे पात्रा समस्त अनुसूचित जाति/ जनजाति/ स्वच्छकार/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन (सभी वार्गे के ) परिवारों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में ऋण आवेदन भरने हेतु दिनांक 25 जुलाई से अनुजा निगम पोर्टल चालू कर दिया गया है स्वरोजगार हेतु राजस्थान अनुसूचित जाति एंव जनजाति वित्त एवं विकास निगम धौलपुर द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अतः अनुसूचित जाति/ जनजाति/स्वच्छकार/अन्य पिछडा वर्ग एंव दिव्यांगजन इच्छुक व्यक्ति स्वरोजगार हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन भरने हेतु आवेदक अपने साथ जाति प्रमाण-पत्रा, आय प्रमाण-पत्रा, जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जनाधार लिंक बैंक पासबुक एवं स्वयं की नवीन फोटो के साथ अपनी स्वयं की एसएसओ आईडी या ई-मित्रा के माध्यम से अनुजा निगम पोर्टल पर 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते है।
What's Your Reaction?