सुशीला मीणा को RCA ने लिया गोद, सुशीला ने मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा से भी की मुलाकात । Sushila Meena

Cricket Sushila Meena News: सोशल मीडिया पर प्रतापगढ़ (Pratapgarh) की एक बच्ची सुशीला मीणा अपने क्रिकेट टैलेंट को लेकर काफी चर्चा में रही, सचिन तेंदुलकर ने इस बच्ची का वीडियो अपने X पर साझा किया, जिसके बाद पूरे देश में इस बच्ची की चर्चा हो रही थी. इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला मीणा को गोद लिया है ।

Jan 5, 2025 - 23:22
Jan 5, 2025 - 23:23
 0
सुशीला मीणा को RCA ने लिया गोद, सुशीला ने मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा से भी की मुलाकात । Sushila Meena
सुशीला मीणा को RAC ने लिया गोद

Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धारियावाड़ तहसील के रामेर तालाब गांव की रहने वाली 13 साल की युवा क्रिकेटर सुशीला मीना को रविवार को राजस्थान सरकार ने सम्मानित किया है, राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सुशीला को क्रिकेट किट और बुके देकर सम्मानित किया । उल्लेखनीय है कि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत और विधायक कन्हैयालाल मीणा पिछले दिनों सुशीला मीणा के गांव रामेर तालाब गए थे, जहां उन्होंने सुशीला और उसके परिवारजनों से बात की। सांसद मन्नालाल रावत ने बताया कि सुशीला की खेल प्रतिभा देखकर उनको लगा कि इस बेटी को आगे कोचिंग मिली तो यह देश दुनिया में मेवाड और राजस्थान का नाम कर सकती है ।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला मीणा को गोद लिया - 

खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने घोषणा की कि सुशीला को ट्रेनिंग देने का जिम्मा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association ) ने उठाया है, आरसीए ने उन्हें गोद ले लिया है । आरसीए उनके आगे की पढ़ाई जयपुर में रहने का खर्च और ट्रेनिंग का खर्च उठएगी । सुशीला मीणा वही लड़की हैं, जिनका एक वीडियो दिसंबर में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट किया था और उनकी जमकर तारीफ की थी ।

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से मिली सुशीला मीणा :

आज सुशीला मीणा अपने टीचर ईश्वर आमलिया और पिता के जयपुर पहुंची जहां उन्होंने कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा के आवास पर उनसे मुलाकात की । मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने सुशीला मीणा को गुलदस्ता देकर स्वागत किया , डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने X पर पोस्ट करते हुए लिख " प्रतापगढ़ जिले के रामेर तालाब की होनहार क्रिकेटर बेटी सुशीला मीणा और उनके पिता का आज जयपुर निवास पर पधारने पर स्वागत व सम्मान किया। सुशीला अनूठी और बेजोड़ प्रतिभा की धनी हैं। बिटिया का हौसला बढ़ाया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। "

हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रतापगढ़ (Pratapgarh) की बच्ची सुशीला मीणा अपने क्रिकेट टैलेंट को लेकर काफी चर्चा में रही है, सचिन तेंदुलकर ने इस बच्ची का वीडियो अपने X पर साझा किया, जिसके बाद पूरे देश में इस बच्ची की चर्चा हो रही थी, इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ( RCA ) ने सुशीला मीणा को गोद लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz