सोशल मीडिया से पूरे देश में छाई सुशीला मीणा, संवरेगी सुशीला की जिंदगी

Sushila Meena: सुशीला मीणा एक साधारण परिवार से आती हैं। उनकी माता का नाम शांति बाई मीणा और पिता का नाम रतनलाल मीणा है ।

Dec 21, 2024 - 21:33
Dec 21, 2024 - 21:51
 0
सोशल मीडिया से पूरे देश में छाई सुशीला मीणा, संवरेगी सुशीला की जिंदगी
सोशल मीडिया से पूरे देश में छाई सुशीला मीणा

Sushila Meena: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की सुशीला मीणा लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। पांचवीं कक्षा की छात्रा सुशीला मीणा अपनी शानदार गेंदबाजी के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी सुशीला मीणा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसी बीच राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा, कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सुशीला मीणा से बात की है।

बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर की थी तारीफ : 

भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर सुशीला मीणा का गेंदबाजी करते हुए वीडियो शेयर किया और तारीफ की

कौन है सुशीला मीणा ? ( Sushila Meena Biography )

सुशीला राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के गांव रामेर तलाब की रहने वाली हैं। सुशीला मीणा एक साधारण परिवार से आती हैं। उनकी माता का नाम शांति बाई मीणा और पिता का नाम रतनलाल मीणा है । सुशीला गरीब परिवार से आती हैं। उनके माता पिता मजदूरी और खेती से अपनी जीविका चलाते हैं। 

दीया कुमारी फोन कर दिया ये भरोसा :- 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए सुशीला मीणा से कहा कि आपकी मेहनत और जुनून को देखकर हमें गर्व है। मैं वादा करती हूं कि आपके स्कूल के मैदान को हर सुविधा से लैस बनाया जाएगा। आप जयपुर आइए और मुझसे मिलिए। उन्होंने सुशीला के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने दी बधाई और मदद का भरोसा : 

सवाईमाधोपुर विधायक और सरकार में मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने सुशीला मीणा से फोन पर बात की और बधाई दी, उन्होंने लिखा " भारत रत्नश्री सचिन तेंदुलकर जी व श्री जहीर खान ने राजस्थान की बेटी सुशीला मीना की गेंदबाजी की सराहना की है। मेरा खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से आग्रह है कि सुशीला की प्रतिभा को निखारने के लिए उचित सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश प्रदान करें, जिससे क्रिकेट में उनका भविष्य उज्जवल हो। " इसके जवाब में खेल मंत्री लिखते है " निश्चित तौर पर डॉ. साहब हम राजस्थान की प्रतिभावान बेटी सुशीला की खेल प्रतिभा को निखारकर, उसे आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करते हुए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे और साथ मिलकर राजस्थान के उज्ज्वल भविष्य को संवारेंगे।"

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सुशीला मीणा से फोन पर बात की । उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा " आज राजस्थान की होनहार और प्रतिभाशाली बेटी सुशीला मीणा से फोन पर बात हुई। बीटिया ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। सुशीला का उत्साह, समर्पण और देश के लिए कुछ बड़ा करने का जज़्बा हर किसी को प्रेरित करता है।

राजस्थान सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से हर युवा खिलाड़ी की प्रतिभा को निखारने और उन्हें उनके सपनों को साकार करने में पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्यारी बिटिया सुशीला को ढेरों शुभकामनाएं !

सुशीला मीणा को जिला कलेक्टर ने किया सम्मानित ..

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz