सूरौठ में 20 अगस्त को होगा जिला स्तरीय जाटव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Jul 16, 2023 - 21:43
Jul 16, 2023 - 21:55
 0
सूरौठ में 20 अगस्त को होगा जिला स्तरीय जाटव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

करौली: सूरौठ में जाटव समाज का जिला स्तरीय सम्मान समारोह 20 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। सूरौठ के भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर आश्रम में जाटव समाज द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, भामाशाह, बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर विचार विमर्श किया गया एवं मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से 20 अगस्त 2023 रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन की तिथि निर्धारित की गई।  जिसमें सत्र 2022-23 के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को, आई.ए.एस., आई.पी.एस. आर.ए.एस., नीट आदि में सिलेक्टेड प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर 31 सदस्यीय आयोजन कमेटी का भी गठन किया गया। जाटव समाज के जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के आवेदन की अंतिम तिथि सर्वसम्मति से 5 अगस्त 2023 रखी गई है। प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभाओं के आवेदन फार्म जमा कराने के लिए निम्न सेंटर बनाए गए हैं जैसे हिण्डौन, श्रीमहावीरजी, सूरौठ, महू इब्राहिमपुर, नादौती, टोडाभीम सपोटरा, मासलपुर एवं करौली।

इस अवसर पर रिटायर्ड प्रिंसिपल संतराम वर्मा, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित पूरनमल जाटव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह देवरेनिया, डॉ. राकेश करसोलिया, राधेश्याम प्रधानाचार्य, हरिराम तोमर, शिवचरण उपप्रधानाचार्य, भगवान सिंह जाटव, राजेश एईएन, वरिष्ठ अध्यापक शेर सिंह सुमन, राकेश जगरिया, उदय सिंह प्रधानाचार्य, कंपाउंडर अजय सुमन, सेवानिवृत्त अध्यापक रामप्रसाद भूपेश्वर, श्रीलाल वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक संतोषी लाल, बलराम अध्यापक, नरेंद्र कुमार व्याख्याता, समाजसेवी छल्लेश्वर, समाजसेवी अमर सिंह बाबा, राम सिंह, सेवानिवृत्त अध्यापक नेमीचंद, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक रामचरण जगरिया, मनोज कुमार व्याख्याता, राम सिंह जाटव अध्यापक बाबूलाल जाटव, सत्येंद्र कुमार, सुगर लाल बौद्ध, दिनेश खिजुरी, पत्रकार और मिशन की आवाज के सह संपादक ओमप्रकाश वर्मा, पत्रकार मोहन भास्कर, बृजेश कोटवास, गुमान सिंह धुरसी, आदि गणमान्य नागरिको सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Omprakash Verma Omprakash Verma Is A Journalist And Co-Editor Of Mission Ki Awaaz.