सूरौठ में जिला स्तरीय जाटव समाज का तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित
करौली: हिंडौन सिटी उपखंड के सूरौठ तहसील मुख्यालय पर जिंदल मैरिज गार्डन में जिला स्तरीय जाटव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 10वीं और 12वीं में 85 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं और राजकीय सेवा में चयनित कार्मिक नीट आईआईटी में चयनित छात्र छात्राओं का चांदी का मेडल प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह के रूप में बाबा साहब की तस्वीर और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंडौन के वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद सभापति बृजेश कुमार जाटव, हिंडौन पंचायत समिति प्रधान बिनोद कुमार जाटव, श्री महावीर जी पंचायत समिति प्रधान राजेश कुमारी जाटव रही। प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक भरतपुर संभाग रामखिलाड़ी बेरवा द्वारा की गई। प्रतिभा सम्मान समारोह का आगाज विधायक भरोसी लाल जाटव द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर पंडाल में महापुरुषों के चित्र नजर आए जैसे रमाबाई अंबेडकर, सावित्रीबाई फुले, ज्योतिबा फुले,रामास्वामी पेरियार, संत गुरु रविदास सहित कई अन्य महापुरुषों के चित्र भी नजर आए।
इन प्रतिभाओं का किया सम्मान
प्रतिभा सम्मान समारोह में जिला स्तर पर 12वी के विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कुमारी अंकिता पुत्री रामकुमार यादव 97%, द्वितीय स्थान पर अभिषेक बैरवा गुलाब चंद बेरवा कुंजेला 92.80%, तृतीय स्थान पर रजनीकांत पुत्र इंद्राज खेड़ा जमालपुर, इसी प्रकार कला वर्ग में प्रथम स्थान पर राखी कुमारी पुत्री मुकेश घोसला 94.60 %,द्वितीय स्थान पर वंदना कुमारी पुत्री सुरेश कुमार जाटव रामदास कॉलोनी हिंडौन सिटी 92 % , तृतीय स्थान पर कुमारी निकिता पुत्री सूरजभान जाटव बस्ती हिंडौन सिटी 91% और और इसी प्रकार दसवीं में प्रथम स्थान पर अभिषेक बंसीवाल पुत्र धर्म सिंह बंसीवाल आनंद विहार कालोनी 97.50,द्वितीय स्थान पर देवेंद्र चौधरी पुत्र राजू लाल जाटव करौली 96.33%तृतीय स्थान पर अनुष्का पुत्री जलेश्वर ठेकेदार हिंडोनिया 96.30% ,इन सभी ने समाज में जिला स्तर पर नाम रोशन किया है। जिला स्तरीय जाटव समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में कुल 1 से 26 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया
मीडिया कर्मियों का भी किया सम्मान
आयोजन कमेटी द्वारा इस अवसर पर पत्रकार, टीकाराम शर्मा, मदन मोहन भास्कर, चरण सिंह डागुर, प्रमोद कुमार शर्मा, मिशन की आवाज के सह संपादक ओम प्रकाश वर्मा, रिपोर्टर अजीम खान, राम प्रताप शर्मा सहित कई अन्य पत्रकारों को माल साफा पहनकर और बाबा साहब की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में सुवालाल ठेकेदार, यू पी एम ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चीफ डायरेक्टर उजागर सिंह प्रेरणा पब्लिक स्कूल के संस्थापक हरिओम ठेकेदार, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य संतराम वर्मा, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित पूरणमल जाटव, सहित कई अन्य बुद्धिजीवी और गणमान्य नागरिकों का माला साफा और बाबा साहब का चित्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के कई भामाशाहओ ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, भामाशाह पुरुषोत्तम बंसीवाल सूरौठ द्वारा सम्मान समारोह में आए अतिथियों, छात्र-छात्राओं और उपस्थित सभी को भोजन की व्यवस्था की गई पानी की व्यवस्था यू पी एम ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा की गई।
आयोजन समिति
आयोजन समिति में संयोजक हरिराम तोमर, बाबूलाल बंसीवाल, श्री लाल मिल्कीपुरा, भगवान सिंह धुर्सी ,हुकम सिंह, उप प्रधानाचार्य शिवचरण, सतीश सरसैनिया ,हीरालाल बाई जट्ट,व्याख्याता नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ अध्यापक भारत लाल और समस्त कार्यकारिणी सूरौठ। जिला स्तरीय जाटव समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन हरेंद्र कुमार पटवारी सोमला द्वारा किया गया।
What's Your Reaction?