Sunita Williams - सुनीता विलियम की धरती पर जल्द वापसी, क्रू-10 एयरक्राफ्ट पर सवार होकर चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन पहुंचे

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लंबे समय से फंसे अंतरिक्ष यात्रियों बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए एक दिन पहले रवाना हुआ ‘स्पेसएक्स’ का यान रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया है। क्रू-10 एयरक्राफ्ट पर सवार होकर चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन पहुंचे।

Mar 16, 2025 - 15:10
 0
Sunita Williams - सुनीता विलियम की धरती पर जल्द वापसी, क्रू-10 एयरक्राफ्ट पर सवार होकर चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन पहुंचे
Photo : Source NASA / Space x

Sunita Williams : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ( NASA ) के लंबे समय से फंसे अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए एक दिन पहले रवाना हुआ ‘SPACE X’ का यान रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया है । क्रू-10 एयरक्राफ्ट पर सवार होकर चार अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन पहुंचे। वहां पहले से मौजूद सुनीता विलियम्स और उनके साथियों ने चारों का जोरदार स्वागत किया । क्रू-10 मिशन की सफलता एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।

5 जून 2024 को अंतरिक्ष में गए थे दोनों - 

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे। उन्हें महज एक हफ्ते के बाद धरती पर वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से दोनों वहां फंस गए । 9 महीने से ज्यादा समय से दोनों वहां फंसे हैं , लेकिन अब उम्मीद है कि जल्दी ही वह धरती पर लौट आयेंगे । 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एलन मस्क को दी थी जिम्मेदारी - 

इस मिशन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी खास दिलचस्पी रही है, उन्होंने स्पेसएक्स ( Space X ) के मालिक एलॉन मस्क( Elon Musk ) को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी थी । ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि बाइडेन प्रशासन ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ही छोड़ दिया है । 

एलन मस्क ने जो बाइडन पर लगाए आरोप - 

ट्रंप के साथी एलन मस्क ने बार-बार यह आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden ) ने जानबूझकर इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को 'छोड़ दिया' और उन्हें जल्दी वापस लाने की योजना को अस्वीकार कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz