निजी हॉस्टल में छात्र से मारपीट, इलाज के दौरान कक्षा 7 वीं के छात्र दिलराज मीणा की मौत
Karauli News : दिलराज पुत्र राम अवतार मीणा निवासी गावंडा मीणा,परिजनों का कहना है कि दिलराज मीणा सलेमपुर के निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था ,परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हॉस्टल वार्डन ने छात्र को पीट कर छत से फेंक दिया ।
करौली ( राजस्थान ) : करौली के कुडगांव थाना अंतर्गत स्थित सलेमपुर गांव में स्थित आवासीय विद्यालय ( हॉस्टल ) में अध्ययनरत कक्षा 7 वीं के छात्र दिलराज मीणा की आज रात को मौत हो गई । परिजनों का आरोप था कि वार्डन ने पीटने के बाद घरवालों को कोई सूचना नहीं दी, बालक ने चोरी छुपे अपने पिताजी को कॉल किया । जिसके बाद उसके पिता राम अवतार मीणा उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान कक्षा 7 वीं के छात्र दिलराज मीणा की मौत हो गई । दिलराज पुत्र राम अवतार मीणा निवासी गावंडा मीणा,परिजनों का कहना है कि दिलराज मीणा सलेमपुर के निजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था ,परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हॉस्टल वार्डन ने छात्र को पीट कर छत से फेंक दिया ,गावंडा मीणा के ग्रामीण औऱ मृतक के परिजन करौली सामान्य चिकित्सालय में देर रात से ही धरने पर बैठ गए और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आर्थिक सहायता की मांग करने लगे और आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे । उक्त प्रकरण में कुड़गांव थाना पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर दो लोगों को डिटेन किया गया है।
विधायक दर्शन सिंह गुर्जर पहुंचे अस्पताल : ग्रामीणों और परिजनों की मांग थी कि परिवार को 50 लाख रुपए दिए और आरोपी पर हत्या की एफ आई आर दर्ज की जाएं । रविवार सुबह करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर जिला अस्पताल पहुंचे , जहां ग्रामीणों और परिजनों की मांग पर सहमति बनी ।
What's Your Reaction?