खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़ना शुरू, नाम जुड़ने की प्रक्रिया अभी क्लिक करके जानो
Khadya Suraksha Yojana 2024 Form | तत्कालीन प्रदेश सरकार ने NFSA पोर्टल को जनता के लिए फिर से खोल दिया है, इसलिए आप जल्दी से अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़वा लीजिए ।

Khadya Suraksha Portal Start 2024 : यदि आप भी राजस्थान प्रदेश के निवासी है और आपके पास राशन कार्ड भी बना है तो जल्द NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खाद्य सुरक्षा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए । खाद्य सुरक्षा में जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने पात्र परिवारों की एक सूची जारी गई है, अगर आपका नाम पात्रता सूची में दर्ज है तो आप उचित मूल्य की दुकान से सस्ते दामों पर गेहूं, चावल और अन्य खाद्य सामग्री ले सकते है।
सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू कर दिया है। लेकिन ये पोर्टल अभी बारा जिले के सहरिया जाति और कथोड़ा जाती के लिए खोला गया है। जिसमे आप इस जाति के लोग 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है।
Khadya Suraksha Yojana 2024 ( NFSA) का लाभ लेने के लिए आपको राजस्थान सरकार के Emitra Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।
राजस्थान की विधानसभा में राजस्थान के अन्य जिलों में कांग्रेस विधायक मनीष यादव के द्वारा सवाल पूछने पर खाद्य सुरक्षा मंत्री सुमित गोदारा ने दिया जवाब : - कहा- प्रदेश में 4 करोड़ 35 लाख लाभार्थियों को इसका लाभ मिल रहा है । हमारी सरकार आते ही 1 लाख 66 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के योग्यजनों को जोड़ा । जल्द ही 7 लाख नामों को और जोड़ा जाएगा ।
मनीष यादव का पूरक प्रश्न कहा- आपने घोषणा पत्र में सभी गरीब परिवार को राशन देने की घोषणा की थी, जो पूरी तरीके से झूठ है, आपका संकल्प पत्र असत्य है या आपका जवाब असत्य । खाद्य सुरक्षा का पोर्टल कब खुलेगा ? गांव में लोग कर रहे हैं इंतजार, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- गरीब त्रस्त है, पोर्टल कब खुलेगा तारीख तो बता दो।
उसके जवाब में मंत्री द्वारा कहा गया की खाद्य सुरक्षा की Ekyc और मैपिंग का कार्य प्रगति पर है जैसे ही हमारे पास अपात्र लोगों की लिस्ट आती है उसके बाद हम इस पोर्टल में जितने नाम जोड़ जायेंगे उसके हिसाब से पोर्टल को शुरू किया जायेगा।
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना क्या है?
Rajasthan Khadya Suraksha Yojana के माध्यम से आर्थिक रूप से कमज़ोर और बीपीएल परिवारों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री जैसे गेहूं और चावल वितरण की योजना है ।
खाद्य सुरक्षा कैसे चालू करे?
राजस्थान सरकार के आधिकारिक ई-मित्र पोर्टल से NFSA आवदेन फॉर्म भरकर अपना पंजीकरण करवाने से आप खाद्य सुरक्षा चालू कर सकते है
खाद्य सुरक्षा योजना 2024 में जरूरी दस्तावेज
Rajasthan Khadya Suraksha Form में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है:-
- आवेदन करने वाले का आधार कार्ड।
- खाद्य सुरक्षा योजना का आवदेन पत्र।
- राशन कार्ड।
- भामाशाह कार्ड/जन-आधार कार्ड।
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
- वोटर आईडी कार्ड।
- आवेदन करने वाले का मोबाइल नंबर।
What's Your Reaction?






