अभाविप के राष्ट्रीय युवा पखवाड़े मे खेल महोत्सव का आयोजन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस को युवा पखवाड़ा के तहत एबीवीपी पूरे जिले भर में बना रही है जिला संयोजक योगेंद्र डागुर की जानकारी देते हुए में मंगलवार को खेल महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें हिण्डौन इकाई में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महाविद्यालय में हुआ जिसमे लक्ष्मीबाई एवं कल्पना टीम के मध्य हुआ जिसमें लक्ष्मी बाई टीम विजयी रही
इसी तरह प्रांत कार्यकारणी सदस्य लव सोलंकी ने बताया कि युवा पखवाड़े में छात्राओं ने कबड्डी में भाग लिया और कबड्डी का आयोजन खेल की भावना से खेला. साथ इस दौरान राजकीय महाविद्यालय का अध्यक्ष भूपेंद्र ने बताया कि एबीवीपी एक मात्र छात्र संगठन है जो साल के 365 दिन कार्य करता है
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय से सुरेश मीणा ने छात्राओं की कबड्डी की शुरुआत टॉस से की एवं क्रिकेट मैच का शुभारंभ आदर्श विद्या मंदिर की प्रिंसिपल मुरारी लाल पुरवंसी ने टॉस की. जिसमे राजकीय महाविद्यालय टीम विजयी रही. इस दौरान अनिल , एवं परिषद के कार्यकर्ता राकेश धावई, तिलक सहित अनेक छात्र छात्राएं शामिल रहे
What's Your Reaction?