सोच बदलो गांव बदलो टीम ने खुर्दिया के स्कूल रखी प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला पुरस्कार

Soch badlo Gaon Badlo - सोच बदलो गांव बदलो टीम द्वारा कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को सोच बदलो गांव बदलो टीम द्वारा एक शील्ड, प्रशस्ति पत्र और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया ।

Apr 3, 2025 - 16:17
 0
सोच बदलो गांव बदलो टीम ने खुर्दिया के स्कूल रखी प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला पुरस्कार

धौलपुर । सोच बदलो गांव बदलो टीम द्वारा 3 अप्रैल को खुर्दिया के राजकीय विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को सोच बदलो गांव बदलो टीम द्वारा एक शील्ड, प्रशस्ति पत्र और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया । 

SBGBT ( सोच बदलो गांव बदलो टीम) द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुर्दिया में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को टीम द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए । प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है।

खुर्दिया स्कूल के प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने SBGBT टीम के प्रयासों की सराहना की । SBGBT टीम के सदस्य रविंद्र मीना खैमरी ने शिक्षा के महत्व को पद गायन के माध्यम से अलग ही अंदाज में बताया , जिसकी सभी ने सराहना की ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz