सिंधी समाज के दर्जनों संगठनों ने किया विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का नागरिक अभिनंदन

Feb 23, 2024 - 21:17
 0
सिंधी समाज के दर्जनों संगठनों ने किया विधानसभा अध्यक्ष  देवनानी का नागरिक अभिनंदन
अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सिन्धी समाज पुरूषार्थी समाज है। सिन्धी समाज सदैव देश सेवा में तत्पर रहा है। देशहित में काम करने में समाज का बड़ा योगदान है।
सिंधी समाज के दर्जनों संगठनों ने शुक्रवार को अजमेर में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का नागरिक अभिनंदन किया। हंस पैराडाइज समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि सिन्धी समाज देश के निर्माण के लिए किए जा रहे प्रयासों में कन्धे से कन्धा मिला कर काम कर रहा है। देश के लिए हम आजादी से पहले और उसके बाद भी हमेशा खड़े रहे। यह जज्बा समाज में सदैव बरकरार रहेगा।
उन्होंने कहा कि सिन्धी समाज मेहनती, कर्मशील व परोपकारी समाज है। समाज की सदैव भावना रही कि सभी को साथ लेकर चलें और सभी का विकास हो। हमारी यह भावना हमारे काम और सरकारी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों में भी झलकती है।
कार्यक्रम में घनश्याम ठारवानी ने बताया कि पूज्य बहराना साहब की ज्योत संत मेठाराम दरबार के भगत लालचंद, प्रेम प्रकाश आश्रम के संत रामप्रकाश व अयोध्या से पधारे संत मंडल द्वारा स्वागत किया गया। पार्षद रमेश चेलानी, दीपेंद्र लालवानी, मनोज मामनानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक हरीश गिदवानी, घनश्याम भगत, गोविंद खटवानी, मनोहर मोटवानी, रमेश चेलानी,सुभाष टहलयानी रहे।

कार्यक्रम में दूरदर्शन आकाशवाणी कलाकार घनश्याम भगत द्वारा सिंधी लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई। अजमेर शहर की सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संस्थाओं, सिंधी संगीत समिति रजि., सेवा ही कर्म जन सेवा समिति, सिंधी साहित्य व कल्चर सोसायटी, सिंधी बोली विकास परिषद, पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील, आदर्श नगर सिंधी पंचायत, झूलेलाल सेवा मंडली वैशाली नगर, सिंधी युवा संगठन, सिंधी युवा संघ अजमेर, भोलेश्वर मंदिर सेवा समिति, झूलेलाल धाम दिल्ली गेट, महिला जागृति मंच पंचशील, सिंधु संगम संस्था, पुष्कर होटल एसोसिएशन, सेवानी चैरिटेबल ट्रस्ट, सिंधी सद्भावना समिति, एफ ब्लॉक सिंधु समिति विकास समिति चंद्रवरदाई नगर आदि संस्थानों द्वारा श्री देवनानी का शॉल माला, साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Tatiwal Journlist by Choice . @Missionkiawaaz Ex. @Dalittimes, @MediaManthan Independent Journalist in Daily Hunt, Lallanpost, Youth ki Awaaz State President of JK Foundation. Contact No. - 8562884115