गुरदह में हुआ शीतला माता मेले का आयोजन, दर्शन हेतु पहुंचे हजारों दर्शनार्थी
आस्था के केंद्र शीतला माता पर गांव के हर वर्ग की आस्था है और देवी की प्राथमिकता से पूजा की जाती है ।
मंडरायल ( गुरदह ), 20 सितंबर । गुरदह में हर वर्ष की भांति शीतला माता मंदिर पर मेले का आयोजन किया गया । दूर दराज से लाखों भक्त शीतला माता के दर्शन करने हेतु पहुंचे । गांव गुरदह में मेले का आयोजन भाद्रपद की पंचमी और षष्टमी को किया जाता है जिसमे आस पास के गांव सहित यादव परिवार दर्शन हेतु आते है, कहां जाता है की यह देवी यादवों की कुल देवी के रूप में पूजी जाती है ।
लोगों की श्रृद्धा का अनुमान दर्शन हेतु पधारे लाखों लोगो की भक्ति से लगाया जा सकता है । आस्था के केंद्र शीतला माता पर गांव के हर वर्ग की आस्था है और देवी की प्राथमिकता से पूजा की जाती है ।
What's Your Reaction?