सीमा हैदर बनने वाली है बच्चे की मां, सीमा और सचिन ने लाइव आकर दी जानकारी

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा का ये पांचवा बच्चा होगा, लाइव के दौरान सीमा ने कहा, "वह कब तक मां बनेंगी, ये तो नहीं पता, हां इतना जरूर है कि मेरा और सचिन का एक बच्चा जरूर होगा."

Jan 3, 2024 - 07:42
 0
सीमा हैदर बनने वाली है बच्चे की  मां, सीमा और सचिन ने लाइव आकर दी जानकारी
फोटो: सीमा हैदर

नोएडा / उत्तरप्रदेश । पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर भारत में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है। नए साल के पहले दिन सीमा हैदर ने कह दिया कि वह 2024 में सचिन के बच्चे की मां बन सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि होली के बाद गुडन्यूज दे सकती हैं। सीमा हैदर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें सचिन के बाबा ने एक भविष्यवाणी भी की है। उन्होंने सीमा का हाथ देखकर पोता होने की बात कही ।

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा का ये पांचवा बच्चा होगा. इससे पहले उनके पहले पति से चार बच्चे हैं, ये बच्चे भी सीमा के साथ भारत आए थे और ग्रेटर नोएडा में सचिन के घर पर ही रहे हैं । लाइव के दौरान सीमा ने कहा, "वह कब तक मां बनेंगी, ये तो नहीं पता, हां इतना जरूर है कि मेरा और सचिन का एक बच्चा जरूर होगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz