सपोटरा: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापौती में शिक्षा अव्यवस्था को लेकर विद्यार्थियों में रोष

Aug 17, 2023 - 16:49
Aug 17, 2023 - 16:54
 0
सपोटरा: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापौती में शिक्षा अव्यवस्था को लेकर विद्यार्थियों में रोष
फोटो : एसडीएम कार्यालय पहुंची बच्चियों का फोटो ( वीडियो का स्क्रीनशॉट )

करौली ( सपोटरा ) । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बापौती, सपोटरा में शिक्षा अव्यवस्था को लेकर कक्षा 12वीं कला वर्ग के छात्र छात्राओं में नाराजगी है । नाराज छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार का ताला लगाकर विरोध जताया लेकिन विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक ने ताला खोल लिया और कक्षा 12वीं के विरोध कर रहे छात्रों में कक्षा में नही जाने दिया ।

नाराज छात्रों का कहना है की विद्यालय ने अधिकतर समय खाली जाता है, विद्यालय में कक्षा 12वीं को पढ़ाने के लिए व्याख्याता नही है । छात्रों के एसडीएम की तरफ से पहले आश्वाशन दिया गया था कि वह विद्यालय पहुंचकर छात्रों से बात करेंगे लेकिन 7 दिन बाद भी वह नही पहुंचे तो नाराज छात्र दुबारा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्हें समस्या से अवगत कराया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Journalist, Mission Ki Awaaz