सपोटरा : पत्रकार को कवरेज के बाद ठेकेदार ने दी धमकी, सपोटरा थाने में दी शिकायत
राजस्थान पत्रिका के पत्रकार देवेन्द्र सेहरा कवरेज कर घर लौटते समय गाली गलौच कर जान से मारने की शिकायत पुलिस ने दर्ज की है
सपोटरा ( करौली ) । राजस्थान पत्रिका के पत्रकार देवेन्द्र सेहरा कवरेज कर घर लौटते समय गाली गलौच कर जान से मारने की शिकायत पुलिस ने दर्ज की है,थानाधिकारी अनिल कुमार गौत्तम ने बताया कि सपोटरा के राजस्थान पत्रिका के पत्रकार देवेन्द्र कुमार सेहरा ने थाना मे उपस्थित होकर परिवाद सौंपा है। जिसमे आरोप लगाया है कि लखन मीणा निवासी गोरेहार ने सरकारी विद्यालय के समीप मुख्य मार्ग पर गाडी रोककर गाली गलौच की, पत्रकार का देवेंद्र सेहरा का मोबाइल छीन लिया गया ,पत्रकार ने आरोप लगाया कि उन्होने वन विभाग मे प्लाटेशन के कार्य के श्रमिको के भुगतान को वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता की थी। जिसके उपरान्त लखन मीणा निवासी गोरेहार ने रास्ते मे रोककर धमकी दे डाली ...!!
What's Your Reaction?