सपोटरा ( करौली ): सपोटरा प्रधान ने युवा उद्यामिता रैली को दिखाई हरी झंडी, मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

Jan 12, 2024 - 12:14
 0
सपोटरा ( करौली ): सपोटरा प्रधान ने युवा उद्यामिता रैली को दिखाई हरी झंडी, मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

सपोटरा ( करौली ), 12 जनवरी । विधानसभा सपोटरा स्थित उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर आयोजित युवा उद्यामिता रैली को सपोटरा प्रधान कमली देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में सपोटरा विधायक के पिता रामसिंह बालौती भी शामिल रहें ।

राष्ट्रीय युवा दिवस को मनाने की शुरूआत UNO द्वारा साल 1984 में हुई थी, भारत में इस दिन को मनाने की शुरूआत 1985 में हुई। इस दिन को मनाने का मकसद युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित करना है। युवा हमारे देश की शक्ति हैं, अगर देश का युवा तबका विवेकानंद के विचारों पर चलेगा और उनके विचारों से प्रेरणा लेगा तो हमारा देश शक्तिशाली बनेगा । 

National Youth Day 2024 Theme : राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 की थीम है,'It's all in the mind', मतलब सब कुछ आपके दिमाग में है। अगर आप कुछ करने की ठान लें तो कोई काम भी आपके लिए मुश्किल नहीं होता।

National Youth Day 2024: हर साल 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, ये दिन इसलिए खास हैं क्योंकि इस दिन स्वामी विवेकानन्द का जन्म हुआ था। विवेकानंद के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी सन् 1863 को कलकत्ता में एक कुलीन कायस्थ परिवार में हुआ था। स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिन के मौके पर उनके अनमोल विचारों को याद करने के लिए और उनसे प्रेरणा लेने के लिए हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Jitendra Meena Jitendra Meena Is A Journalist | Editor Of Mission Ki Awaaz | Jitendra Meena was born on 07 August 1999 in village Gurdeh, located near tehsil mandrayal City of Karauli district of Rajasthan.