सपोटरा - नारौली डांग में दिखा पैंथर, दीवार पर बैठा दिखा पैंथर, आस पास के इलाकों में दहशत
सपोटरा ( करौली ) । सपोटरा के नारौली डांग क्षेत्र मे पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों मे हड़कंप मचा हुआ है । जहां फूटी खोहरी क्षेत्र में पैंथर को देखा गया था ।
सपोटरा ( करौली ) । सपोटरा के नारौली डांग क्षेत्र मे पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों मे हड़कंप मचा हुआ है । जहां फूटी खोहरी क्षेत्र में पैंथर को देखा गया था । पंचमुखी हनुमान मंदिर वन विभाग पौधशाला क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट देखा गया तो सूचना पर वनविभाग की टीम ने मौके पर जाकर देखा तो पेंथर पहाड़ी क्षेत्र की दीवार पर बैठा मिला । जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई । क्षेत्र में हर साल पैंथर का मूवमेंट रहता है ,ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से समीप के जंगल में एक पैंथर जोड़ा तथा दो शावको के साथ घूमते-फिरते रहते है । पैंथर सुबह शाम गांव के पास पानी पीने के लिए पहुंच जाते हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन जाता है।
वीडियो -
#करौली - सपोटरा के नारौली डांग क्षेत्र मे पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों मे मचा हड़कंप आज शाम पहाड़ी क्षेत्र मे दी दस्तक , फूटी खोहरी क्षेत्र में पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल#Karauli #MissionKiawaaz #RajasthanNews #HindiNews pic.twitter.com/yzQwPWFQGy — Mission Ki Awaaz (@MissionKiAwaaz) January 31, 2025
What's Your Reaction?