करौली - सपोटरा विधायक हंसराज मीना ने सैनी धर्मशाला में मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती
Karauli News । महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर सपोटरा विधायक हंसराज मीना सपोटरा की सैनी धर्मशाला में सैनी समाज समिति सपोटरा एवं आम माली समाज तहसील सपोटरा द्वारा आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । Mission Ki Awaaz

सपोटरा ( करौली ) । महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर सपोटरा विधायक हंसराज मीना सपोटरा की सैनी धर्मशाला में सैनी समाज समिति सपोटरा एवं आम माली समाज तहसील सपोटरा द्वारा आयोजित महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । सैनी समाज के सम्माननीय वरिष्ठजनों एवं युवा साथियों ने बेहद आत्मीयता के साथ माल्यार्पण व महात्मा ज्योतिबा फुले जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया ।
सपोटरा विधायक ने वहां स्थापित महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान माली समाज के युवाओं ने महापुरुषों के रूप धारण कर उनके विचारों और योगदान को जीवंत किया । यह दृश्य न केवल प्रेरणादायक था, बल्कि यह समाज की सांस्कृतिक चेतना और समाज की एकता का भी प्रतीक है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जैसे महान विचारकों का जीवन, सामाजिक न्याय, शिक्षा और समानता के संघर्ष की अमिट मिसाल है ।
विधायक हंसराज मीना ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में नई ऊर्जा का संचार होता है और हम सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा मिलती है ।
What's Your Reaction?






