सपोटरा ( करौली ) : लोकसभा चुनाव से पहले सरपंचों की जांच नही करवाई तो भूख हड़ताल पर बैठूंगा : प्रताप पाकड़ भाजपा नेता

Mar 14, 2024 - 21:11
May 31, 2024 - 22:43
 0
सपोटरा ( करौली ) : लोकसभा चुनाव से पहले सरपंचों की जांच नही करवाई तो भूख हड़ताल पर बैठूंगा : प्रताप पाकड़ भाजपा नेता
फोटो : भाजपा युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष प्रताप पाकड़ ने पंचायत राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को दिया ज्ञापन

सपोटरा न्यूज ( करौली ) । आज राजस्थान के पंचायत राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करौली दौरे पर रहे, मंत्री को भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रताप पाकड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ज्ञापन दिया । ज्ञापन में प्रताप पाकड़ ने पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पंचायत राज मंत्री रहे रमेश मीणा के कार्यकाल में सपोटरा में सरपंचों ने जो कार्य कराए गए थे उन समस्त कामों उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करवा करके जांच करवाने की मांग की है । 

वही अगली मांग में कांग्रेस सरकार में राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया झूठे मुकदमे दर्ज करवाए गए उन मुकदमों को वापस लेने की मांग भी की गई है। भाजपा नेता का कहना है की 307, 376, 302 जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ऐसे मुकदमे की जांच करवाई जाए । 

ज्ञापन पढ़े : 

वही भाजपा नेता प्रताप पाकड़ का कहना है की मौना सैनी हत्याकांड मंडरायल, हाड़ौती मस्तराम हत्याकांड, श्यामपुर विजय सिंह गुर्जर हत्याकांड जैसे संगीन मामले को दबा दिया गया, उसकी जांच करवाने की भी मांग की । भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रताप पाकड़ ने कहा की " अगर लोकसभा से पहले सरपंचों की जांच और गौरव इंटरप्राइजेज की जांच नहीं करवाई गई तो मैं भूख हड़ताल आमरण अनशन पर बैठूंगा, जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की एवं प्रशासन की होगी "

प्रताप पाकड़ ने कहा की इन सभी मामलों को लेकर सपोटरा विधायक हंसराज मीणा , भारतीय जनता पार्टी के करौली जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को भी अवगत करा दिया गया है । ज्ञापन देने में भाजपा कार्यकर्ता चन्दन विडरवास, वी एल, राजकुमार, मुरारी लाल पाकड़, गजेन्द्र सिंह, व प्रहलाद आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rajan Chaudhary Rajan Chaudhary is a Delhi-based journalist having spent 6+ years in the Multimedia Journalism. Rajan Chaudhary currently occupies the position of Assistant Editor at The Mooknayak in the bustling city of Delhi. Prior to this role, he showcased his writing prowess as a freelance journalist, contributing stories to distinguished media outlets such as Gaon Connection, 101 Reporters, The Dialogue, and Youth Ki Awaaz, among others