Pakistani YouTuber : सना अमजद और शोएब चौधरी को दे दी गई फांसी ? मिल रही भारत की तारीफ की सजा
Pakistani YouTuber : कथित तौर पर कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी हुकूमत ने उन्हें फांसी की सजा दी है, इसका दावा पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया कंटेट क्रिएटर की ओर से किया गया है, इस गंभीर मुद्दे पर कई लोगों ने वीडियो बनाकर पोस्ट किया है ।
Pakistani YouTuber : भारत के बारे में लोगों की राय लेने वाले शोएब चौधरी और सना अमजद सहित अनेकों यूट्यूबर लापता है । इन्हें न केवल पाकिस्तान बल्कि भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में देखा जाता है, दावा किया जा रहा है कि इन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया है । कई लोग तो यह तक दावा कर रहे है कि इनको फांसी दे दी जाएगी ।
दो हफ्ते से लापता :-
सना अमजद और शोएब चौधरी के यूट्यूब चैनल पर पिछले दो हफ्ते से कोई भी वीडियो नहीं डाली गई है । इसके अलावा भी और कई सारे पत्रकार और यूट्यूबरो पर भी दवाब बनाया जा रहा है क्योंकि ये भारत के बारे में पाकिस्तानी लोगों की राय लेते है ।
फांसी का दावा : -
पाकिस्तान के कथित लोग / यूट्यूबर कह रहे है कि पाकिस्तानी हुकूमत ने उन्हें सच सामने लाने पर फांसी की सजा दी है, इसका दावा पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया कंटेट क्रिएटर की ओर से किया गया है । दावा किया गया है कि शोएब चौधरी और सना अमजद को फांसी पर लटका दिया जाएगा ।
कई यूट्यूबर के घर मिली धमकी : -
पाकिस्तान के जो यूट्यूबर जो भारत के बारे में पाकिस्तानी आवाम से बात करते है उनके घर पर धमकियां दी गई है कि अगर भारत की तारीफ बंद करनी होगी नहीं तो देशद्रोह का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा । जो लाहौर के अलावा इस्लामाबाद के यूट्यूबर है । पाकिस्तानी पत्रकार आरज़ू काजमी को लाहौर पहुंच कर जवाब देने को कहा गया लेकिन आरज़ू काजमी नहीं पहुंची है ।
शोएब चौधरी को पाकिस्तान में पहले भी उनको गिरफ्तार किया जा चुका है । सबसे बड़ी बात ये है कि ये दोनों लाहौर में ही लोगों की राय लेते थे । भारत की तारीफ पाकिस्तानी हुक्मरानों को पसंद नहीं आई तो उनको गायब कर दिया या फांसी दे दी पता नहीं ! अभी तक कोई खबर इस बारे में नहीं आई है । मिशन की आवाज इसकी पुष्टि नहीं करता है कि इनको फांसी दी गई है, इसका कोई भी सबूत अभी तक किसी के पास नहीं आया है ।
What's Your Reaction?